CPU क्या है Memory, Control Unit, ALU
CPU क्या है : इस लेख में हम आपको बताएँगे कि CPU क्या है CPU Full Form in hindi CPU कैसे काम करता है CPU के कितने प्रकार होते है कंप्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस कौन-कौन सी होती है CPU में प्रोग्राम कैसे execute होते है CPU के कौन-कौन से पार्ट्स होते है प्रोसेसर क्या होता है cache मैमोरी क्या होती है Register का क्या काम होता है
CPU Hardware program का समूह होता है। जो keyboard या mouse द्वारा दिए गए instruction को execute करता है।
कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को Install करने के लिए CPU की जरुरत होती है
Table of Contents
CPU क्या है ?
• CPU को computer का brain(दिमाग) भी कहा जाता है। जिस प्रकार हमारे शरीर में हमारा मस्तिष्क ही सारे निर्णय लेता है, उसी प्रकार computer के सारे निर्णय CPU लेता है।

ऊपर दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक देखें जिसमे CPU कि पूरी किर्याविधि को दर्शाया गया है इस पूरी process को आगे एक-एक करके विस्तार पूर्वक समझाया गया है
CPU कैसे काम करता है?
CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है
CPU सभी task जैसे : arithmetical, logical और input और output instructions को handle करता है।

CPU की सरंचना और काम करने का process :
CPU का hardware programs का एक set होता है। जो कुछ बुनियादी operations perform करता है। उदहारण के लिए दो संख्याओं को जोड़ना, घटना, गुणा करना और दो संख्याओं की तुलना करना आदि।
किसी भी opreration को चार steps में पूरा करता है।
- Fetch
- Decode
- Execute
- Write back
CPU में कौन-कौन से part होते है?
- Memory
- Control Unit
- ALU(Arithmetic logic unit)
1. Memory
Computer में दो प्रकार की memory होती है।
- i. Primary Memory
- ii. Secondary Memory
1. Primary memory
(i) RAM :
Random Access Memory या primary storage memory भी कहते है। किसी भी program को run करवाने के लिए उससे सम्बंधित डाटा की जरुरत होती है। CPU उसको RAM में स्टोर कर देता है, ताकि उसको जल्दी से access किया जा सके और oprerations को जल्दी perform किया जा सके। RAM memory permanent memory नहीं है और सिर्फ computer ही उससे डाटा access कर सकता है। जैसे ही कंप्यूटर Off होता है RAM memory का डाटा delete हो जाता है।
(ii) ROM :
Read Only Memory या secondary storage memory भी कहते है। इस मेमोरी में data को permanent storage किया जाता है। जैसे फोटो, movies, PDF File, folder, songs और भी बहुत सा डाटा store किया जा सकता है।
2. Secondary Memory
• RAM एक Volatile memory है। जिसके पास limited memory space होता है। Secondary Memory में डाटा स्टोर capacity ज्यादा होती है।
• Secondary memory का उदहारण है Hard Disk, Compact Disk, DVD, Pen drive आदि।
• Secondary memory का एक फायदा यह भी है कि इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते है। जरुरत पड़ने पर इसको computer से connect कर के data को modify कर सकते है।
• Hard Disk बहुत सी अलग-अलग साइज में available होती है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है जैसे 250GB, 500GB, 1TB, 2TB
2. Control Unit :
• ये unit CPU के सभी parts के operations को control करती है। लेकिन ये कोई भी डाटा processing नहीं करती है।
Control unit के functions :
• जब भी हम computer को कोई command देते है तो सबसे पहले वह control unit के पास जाती है।
• Control Unit CPU के अंदर स्थित सभी इकाईयों(ALU, डेटा buffers, Registers) को परस्पर जोड़ने और निदेशित करने का काम करती है।
• Control unit प्राप्त किये गए डाटा की छटनी कर के पास करती है।
• Control unit processed डाटा को वापस memory या registers में store करता है।
• और अंत में output device के जरिए मैसेज को user के पास भेज देती है।
• Control unit खुद कोई डाटा store नहीं करता है। ये सिर्फ निर्देश देने का काम करता है। Input device से निर्देश लेना, CPU को command देना और अंत में output device से result user तक पहुंचाना।

3. ALU(Arithmetic Logic Unit)
ऊपर दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक देखें
• ALU digital electronic circuit है जो पूर्ण अंको वाली binary संख्याओं और बिटवाइज(Bitwise) संख्याओं पर mathematical operation करता है।
• एक CPU के अंदर बहुत सारे ALU हो सकते है।
• ALU को जो भी डाटा input के जरिये मिलता है। उसे operand(ऑपरेंड) कहा जाता है।
(i) Signals
एक ALU में विभिन्न प्रकार के इनपुट और आउटपुट नेट होते हैं। ये electrical conductors( विद्युत कंडक्टर) ALU और बाहरी circuit के बीच digital signals को व्यक्त करने के लिए उपयोग लिए जाते है।
(ii) Data (डाटा)
• ALU में दो input operand (A और B) और output operand Y होता है। इन्हे data bus भी कहते है Data bus, binary पूर्णांक संख्या का समूह होता है।
• सभी data bus की चौड़ाई समान होती है। मतलब A, B और Y सभी बसों में शामिल संकेतों की संख्या समान होती है।
(iii) Opcode (ओपकोड)
• Opcode के द्वारा भी ALU inputs ग्रणह करता है। जिससे प्राप्त signals को operation परफॉर्म करते समय use कर सकता है।
• Opcode की size यह निर्धारित करती है कि ALU कितने operations perform कर सकता है। उदहारण के लिए 4 bit opcode निर्धारित करता है। कि ALU 16 प्रकार के operations कर सकता है।
(iv) Status(स्टेटस)
जैसा कि चित्र में arrow के द्वारा input और output signals को अंदर आते हुए और बाहर जाते हुए दिखाया गया है। उसी प्रकार control signals बायीं ओर से अंदर आते है और status signals दायीं ओर से बाहर निकलते है। data ऊपर से नीचे की ओर flow होता है।
इस लेख में आपको बताया कि CPU क्या है, CPU Full Form in hindi, CPU कैसे काम करता है, CPU के कितने प्रकार होते है, कंप्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस कौन-कौन सी होती है, CPU में प्रोग्राम कैसे execute होते है, CPU के कौन-कौन से पार्ट्स होते है, प्रोसेसर क्या होता है, cache मैमोरी क्या होती है, Register का क्या काम होता है
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “CPU क्या है और कैसे काम करता है” पसंद आया होगा और आपके सारे डाउट clear हो गए होंगे।
कंप्यूटर क्या है What is computer in hindi
कंप्यूटर कीबोर्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
CPU क्या होता है और कैसे काम करता है
हार्डवेयर क्या है What is hardware in hindi
सुपर कंप्यूटर क्या होता है और कैसे काम करता है
कंप्यूटर के क्या क्या उपयोग है – 10 क्षेत्रों में कंप्यूटर के उपयोग
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है
हाइब्रिड कंप्यूटर क्या होता है हाइब्रिड के प्रकार
कंप्यूटर के Parts कौन कौन से होते है फोटो सहित विस्तृत जानकारी
Share
apne bahut hi achchi post likhi hai