कीबोर्ड क्या है, प्रकार, परिभाषा, कुल key

कीबोर्ड क्या है Computer Keyboard hindi

कीबोर्ड कंप्यूटर का एक मुख्य input उपकरण है, जिसमें अनेक keys होती है। इन्हीं keys को दबाकर computer को input दिया जाता है। कीबोर्ड की keys typewriter की keys के जैसी ही होती है।

कीबोर्ड की परिभाषा

“बहुत सारी कुंजियों का समुह जो कंप्यूटर को निर्देश देने के काम आता है कंप्यूटर कीबोर्ड कहलाता है”

Desktop computer के मुकाबले laptop में कुछ keys कम होती है।

• Desktop में कीबोर्ड CPU से एक wire के द्वारा जुड़ा होता है, जब कि laptop में यह उसके साथ ही होता है।

दिखने में keyboard कई तरह के हो सकते है, लेकिन इनका मूलभूत कार्य एक जैसा ही होता है।

कीबोर्ड का मुख्य भाग alphabets और numbers से बना होता है।

• Keyboard में कुछ महत्वपूर्ण keys भी होती है जैसे Shift, Caps Lock, Tab, Ctrl, Alt आदि। किसी भी सॉफ्टवेयर में शार्ट कट इन्हीं Keys के द्वारा बनाये है इनका क्या use होता है, ये आगे आपको विस्तार से बताया गया है। इस article में Computer Keyboard hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।    

कंप्यूटर क्या है हिंदी में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

कीबोर्ड का फुल फॉर्म

  • K – Keys
  • E – Electronic
  • Y – Yet
  • B – Board
  • O – Operating
  • A – A To Z
  • R – Response
  • D – Directly

Keyboard का आविष्कार

Keyboard का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने किया था।  

Computer Keyboard hindi हिंदी कीबोर्ड

कंप्यूटर कीबोर्ड पर हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आपको सभी हिंदी के अक्षरों को याद करना पड़ेगा उदहारण के लिए कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग चार्ट की फोटो नीचे दी गई है

Computer Keyboard hindi
कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग चार्ट

Types of Keyboard keys | कीबोर्ड keys के प्रकार

Keyboard keys मुख्य रुप से पांच प्रकार की होती है।

  1. Alphanumeric keys या Typing keys
  2. Control keys
  3. Function keys
  4. Navigation keys
  5. Numeric keypad
Keyboard Keys
Keyboard Keys

1. Alphanumeric keys या Typing keys

• Alphanumeric keys में सभी alphabets और brackets(कोष्ठक), विराम चिह्न आदि को शामिल किया जाता है।

• टेबल में कुछ Alphanumeric keys और उनका use कैसे करते है, बताया गया है।

No. Keys(कुंजी) Use(उपयोग)
1 Shift Single capital letter लिखने के लिए shift key के साथ प्रेस(press) करते है।   
2 Caps Lock Caps Lock press करने के बाद सारे char capital letter में लिखें जायेंगे।
3 Tab एक text बॉक्स से दूसरे text बॉक्स में cursor move करने के लिए।
4 Enter Enter press करते ही cursor नई लाइन के starting में चला जायेगा।
5 Spacebar दो word के बीच स्पेस देने के लिए।
6 Backspace Cursor के पहले के char को delete करने के लिए।

2. Control keys

• Control keys को ज्यादातर दूसरी keys के साथ use किया जाता है कोई particular task perform करने के लिए। 

• प्रमुख Control keys Ctrl, Alt, Windows logo key and Esc आदि है।

Control keys और उनके उपयोग

No. Keys(कुंजी) Use(उपयोग)
1 Windows logo key start menu को open करने के लिए।
2 Alt + Tab open program या window के बीच switch करने के लिए।
3 Alt + F4 Active विंडो को बंद करने के लिए।
4 Ctrl + S किसी फाइल या document को save करने के लिए।
5 Ctrl + C Selected items को copy करने के लिए।
6 Ctrl + X Selected items को cut करने के लिए।
7 Ctrl + V Selected items को paste करने के लिए।
8 Ctrl + Z Undo करने के लिए।
9 Ctrl + A पुरे पेज को एक साथ select करने के लिए।
10 Esc Current टास्क को cancel करने के लिए।

3. Function keys

• Function key किसी specific task को परफॉर्म करने के लिए use की जाती है।

• Keyboard में कुल 12 Function key होती है F1, F2, F3 …. F12 तक।

• Function keys का काम अलग-अलग सॉफ्टवेयर में अलग-अलग होता है। लेकिन function key के कुछ प्रमुख कार्य की सूची

No. Keys(कुंजी) Use(उपयोग)
1 F1 Help विंडो open करने के लिए।
2 F2 किसी selected item का नाम चेंज करने के लिए।
3 F3 ब्राउज़र में search बॉक्स open करने के लिए।
4 F4 My Computer में address bar list show करने के लिए।
5 F5 ब्राउज़र में open पेज को reload करने के लिए।
6 F6 Window element पर one by one jump करना।
7 F7 MS word में spell चेक करने के लिए।
8 F8 MS office में selected item को extend करना।
9 F9 MS office में field update करने के लिए।
10 F10 Menu bar option active करने के लिए।
11 F11 ब्राउज़र window को फुल screen mode में करने के लिए।
12 F12 MS office में save as box open करने के लिए।

4. Navigation keys

• Navigation keys का use किसी document या webpage में ऊपर, नीचे, दाएँ, बाएँ move करने के लिए किया जाता है।

• प्रमुख Navigation keys है arrow keys, Home, End, Page Up, Page Down, Delete, and Insert आदि।

No. Keys(कुंजी) Use(उपयोग)
1 Left Arrow, Right Arrow, Up Arrow, और Down Arrow Document में cursor को move करने के लिए।
2 Home Cursor को लाइन के अंत में ले जाना और webpage के top पर ले जाना।
3 End Cursor को लाइन के अंत में ले जाना और webpage के bottom में ले जाना।
4 Page Up Cursor या पेज को एक screen ऊपर ले जाना।
5 Page Down Cursor या पेज को एक screen नीचे ले जाना।
6 Delete selected item या cursor के बाद वाले char को delete करना।
7 Insert Insert mode को On या Off करना।

5. Numeric keypad

• Numeric keypad का use numbers को enter करने के लिए किया जाता है।

• यहाँ सारे Number एक साथ दिए होते है जिससे की user को आसानी हो।

• Numeric keypad को use करने के लिए Num Lock को On करना पड़ता है। ज्यादातर keyboard में Num Lock On/Off दिखाने के लिए लाइट होती है।

• Numeric keypad को calculator के साथ simple calculation करने के लिए किया जाता है।

• ये keyboard साधारण keyboard की तुलना में काफी महंगे होते है।

Keyboard के प्रकार Types of Keyboard

Keyboard मुख्य रुप से 8 प्रकार के होते है।

  1. Multimedia Keyboard
  2. Mechanical keyboard
  3. Wireless Keyboard
  4. Virtual Keyboard
  5. USB Keyboard
  6. Ergonomic Keyboard
  7. QWERTY Keyboard
  8. Gaming Keyboard

1. Multimedia Keyboard

• Music पसंद करने वाले लोगों को यह कीबोर्ड सबसे ज्यादा पसंद आता है। क्योंकि यह मुख्य रुप से music को control करने के ही काम आता है।

• इस keyboard में कुछ महत्वपूर्ण keys होती है। जैसे Play, Pause, Stop, Volume Up, Volume Down, Next, Back, Mute.

• इन keyboard का ज्यादा use शादी में music बजाने वाली party करती है या फिर किसी pub(Disko) में music artist    

Multimedia Computer Keyboard hindi
Multimedia Keyboard

2. Mechanical keyboard

• इस keyboard कि keys बहुत ही soft होती है। यह keyboard मुख्यतः गेम खेलने वाले लोगो को पसंद आता है।

• Mechanical keyboard में keys के निचे स्प्रिंग लगी होती है। जिन्हें सिर्फ थोड़ा सा ही press करना होता है।

• इस keyboard का disadvantage यह है कि ये आवाज बहुत करता है।

Mechanical Computer Keyboard hindi
Mechanical keyboard

3. Wireless Keyboard

• जैसा कि नाम से ही पता चलता है, जिस keyboard में wire नहीं होता है Wireless Keyboard कहलाता है।

• इस keyboard को Computer से connect करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी, Bluetooth या infra रेड तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

• इस keyboard का फायदा यह है कि आप होने computer से दूर बैठकर भी computer पर type कर सकते है या काम कर सकते है। 

• यह keyboard Mobile, Tablet, Computer या laptop में भी connect कर सकते है।

• Wireless Keyboard आकार में थोड़े छोटे और वजन में हल्के होते है। कुछ कीबोर्ड के साथ mouse pad भी लगा हुआ होता है।

Wireless keyboard
Wireless Keyboard

4. Virtual Keyboard

• ऐसा keyboard जो भौतिक रुप में exist नहीं करता, मतलब यह एक hardware नहीं software होता है।

• जब हम Mobile में type करना चाहते है तो एक keyboard mobile screen पर open हो जाता है, उसे ही Virtual Keyboard कहा जाता है।

• अगर आपका physical keyboard खराब हो गया है, तो आप Virtual Keyboard कि सहायता से भी अपना काम कर सकते है।  

• कुछ website पर login करते समय भी हमें virtual keyboard दिखाई देता है। आप चाहे तो उसका उपयोग कर सकते है अथवा cancel भी कर सकते है।

Virtual कीबोर्ड hindi
Virtual Keyboard

5. USB Keyboard

• USB का मतलब होता है Universal Serial Bus.

• आसान भाषा में बात करे तो USB एक केबल होती है जो computer और keyboard को connect करने के काम आती है।

• USB के आविष्कार ने computer इतिहास में क्रांति को जन्म दिया। आज market में USB Keyboard, USB mouse, USB speaker, USB Monitor, USB Headphone उपलब्ध है।

USB कीबोर्ड
USB keyboard

6. Ergonomic Keyboard

• एर्गोनॉमिक का मतलब होता है कर्मचारी और उनके काम करने के माहौल के बारे में शोध करना।

• एर्गोनॉमिक keyboard english के character “V” के आकार के होते है देखने में यह बहुत अजीब लगता है।

• यह keyboard बहुत महंगे होते है।

• Ergonomic Keyboard बहुत सारे आकार में उपलब्ध है।

Ergonomic Keyboard
Ergonomic Keyboard

7. QWERTY Keyboard

• इसका नाम QWERTY Keyboard इसलिए पड़ा, क्योंकि keyboard में ऊपर कि Row(लाइन) में जो keys होती है वो Q, W, E, R, T और Y होती है। यह सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला कीबोर्ड है।

• किसी भी Keyboard में alphabets का क्रम ABCD के हिसाब से नहीं होता है टाइपिंग speed को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है।

QWERTY Keyboard
QWERTY Keyboard

8. Gaming Keyboard

• ये keyboard Gaming के शौकीन लोगों की पहली पसंद है उन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है।

• इन keyboards कि डिज़ाइन बहुत आकर्षक होती है।

• गेम को आसानी से खेलने के लिए इस कीबोर्ड में कुछ विशेष keys दी जाती है।

Gaming Keyboard hindi
Gaming Keyboard

Keyboard का रखरखाव कैसे करें

• Keyboard को हमेशा साफ-सुथरा रखें।

• Keyboard को कभी भी गीले हाथों से use न करें।

• Keyboard पर कभी भी पानी न डाले, इसे साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।

• जब आप Keyboard का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो इसे कपड़े में लपेटकर रखें या बॉक्स में बंद करके रखें।

• अगर कोई Keyboard की keys काम नहीं कर रही है तो इसे निकल कर इसकी सफाई करें।

• Keyboard को सबसे ज्यादा नुकसान धूल मिट्टी से होता है। इसलिए इसे धूल मिट्टी से बचा कर रखें।     

महत्वपूर्ण Question and Answer

Q1. Keyboard का आविष्कार किसने किया?

Ans. Keyboard का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने किया था।  

Q2. keyboard me total kitne button hote hai?

Ans. keyboard में keys का कोई standard rule नहीं है इसमें 80 से लेकर 108 तक भी keys हो सकती है।

Q3. Keyboard की price(कीमत) कितनी होती है?

Ans. कीबोर्ड 200 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कीमत के भी आते है।

Q4. एक कीबोर्ड कितने समय तक चल सकता है?

Ans. यह तो use करने वाले व्यक्ति पर depend करता है कि वह इसे किस प्रकार use करता है। फिर भी एक कीबोर्ड 3-4 साल तक आराम से चल सकता है। 

उम्मीद करते है कि Computer Keyboard hindi कीबोर्ड हिंदी में के इस article में आपको दी गई जानकारी पसंद आयी होगी। कीबोर्ड क्या है के बारे में और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें।

सॉफ्टवेयर क्या होता है पूरी जानकारी

CPU कैसे काम करता है?

कंप्यूटर से सबंधित सभी फुल फॉर्म

Share

8 thoughts on “कीबोर्ड क्या है, प्रकार, परिभाषा, कुल key

    • at
      Permalink

      Thanks Chhatrasinh!!

    • at
      Permalink

      हम साधारण कौन सा keyboard use करते हैं

    • at
      Permalink

      Satish Parte : Qwerty Keyboard use karte hai

  • at
    Permalink

    हिन्‍दी में जानकारी पाने के लिए आपका वेबसाईट और कान्‍टेंट दोनों बहुत ही शानदार हैं Thanks for your nice contents.

    Reply
    • at
      Permalink

      Very very nice information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!