Free वेबसाइट और ब्लॉग कैसे बनाये 10 मिनट में

इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाने के youtube और facebook के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं उनमें से ब्लॉगिंग भी एक तरीका है। ब्लॉगिंग फ्री में भी की जा सकती है। इस आर्टिकल में आपको free website kaise banaye इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करनी है, आर्टिकल कैसे लिखते है, SEO क्या है और कैसे करते है, गूगल Adsense का अप्रूवल कैसे लेते है इन सब बातों को समझने में कम से कम 1 साल का समय लगता है और इस पहले एक साल में पैसा भी लगभग ना के बराबर कमा पाते हैं।

इसलिए ज्यादातर ब्लॉगर पहले फ्री में ही ब्लॉग स्टार्ट करते हैं।

 अगर आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है तो आप इसे फ्री ब्लॉगिंग से हटाकर किसी भी होस्टिंग पर ले जा सकते हैं।

होस्टिंग लेने पर आपको WordPress मिलता है जिससे आप अपने ब्लॉग को ज्यादा अच्छी तरह से manage कर सकते हैं।

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे लेकिन इनमें से सबसे अच्छा ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस को माना जाता है क्योंकि ब्लॉगर गूगल कंपनी का ही है।

ब्लॉग बनाने से पहले हम थोड़ा जान लेते हैं कि ब्लॉग क्या होता है और कैसे काम करता है।

ब्लॉगिंग क्या होती है

जब आप गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल आपको सर्च रिजल्ट शो करता है इन सर्च रिजल्ट में बहुत सारे ब्लॉग तथा वेबसाइट होते हैं।

ब्लॉगिंग के द्वारा आप अपने विचारों को दूसरे लोगों तक पहुंचाते हैं तथा बदले में आप बहुत सारा पैसा कमाते हैं।

बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है इसलिए वो मोबाइल से ब्लॉगिंग करते है

ब्लॉगिंग शुरु करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है तथा इसे कैसे करते है। 

लेकिन बहुत सारे लोग इस बात में कंफ्यूज रहते हैं कि ब्लॉग तथा वेबसाइट में क्या अंतर है।

ब्लॉग तथा वेबसाइट में अंतर

 1. सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ कि ब्लॉग बनाना आसान है जबकि वेबसाइट बनाना मुश्किल।

2. ब्लॉग को तैयार करने में 1 घंटे से भी कम समय लगता है लेकिन एक अच्छी वेबसाइट बनाने में आपको कई महीने लग सकते हैं।

3. एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको खुद प्रोग्रामिंग करनी पड़ती है या किसी दूसरे व्यक्ति जो प्रोग्रामिंग जानता है उससे भी बनवा सकते है।

4. ब्लॉगिंग में आपको सब कुछ पहले से तैयार मिलता है बस आपको अपनी पसंद के हिसाब से चीजों को सेलेक्ट करना होता है।

5. फेसबुक, यूट्यूब आदि बड़ी वेबसाइट है ब्लॉग नहीं।

 6. इस समय आप जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग हैं मैंने इस पर सिर्फ आर्टिकल लिखे हैं और कुछ नहीं किया सब कुछ पहले से तैयार था।

7. ब्लॉग का एक फायदा यह भी है कि जब आप चाहें अपने ब्लॉग की Theme फ्री में चेंज कर सकते हैं।

8. लेकिन एक वेबसाइट को बदलने के लिए आपको फिर से प्रोग्रामिंग करनी पड़ेगी।

9. वेबसाइट आप किसी IT कंपनी में पैसे देकर भी बनवा सकते हैं।

10. ब्लॉग बनाने का एक फायदा यह भी है कि अगर आपका एक ब्लॉग नहीं चलता है तो आप दूसरा डोमेन खरीद कर या फ्री में 1 घंटे से भी कम समय में नया ब्लॉग तैयार कर सकते हैं जबकि वेबसाइट में आपको काफी पैसे तथा समय का नुकसान होता है।

 वेबसाइट के उदाहरण

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग में एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज सेंड कर सके, तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी ब्लॉग से काम नहीं चलेगा।

एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को फ्रेंड बना सके तो इसके लिए भी आपको वेबसाइट बनानी होगी जैसे फेसबुक

वीडियो अपलोड करने के लिए भी वेबसाइट जैसे यूट्यूब

एक दूसरे के साथ फ्री में वीडियो चैट कर सके तो भी वेबसाइट बनानी होगी।

free website kaise banaye

फ्री में ब्लॉग बनाने का मतलब है कि इसमें आपको हर महीने कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।

लेकिन फ्री ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत कम फंक्शन मिलते हैं।

फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए दो बेस्ट ऑप्शन है।

  • Blogger
  • WordPress

इन दोनों प्लेटफार्म पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये इसकी मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा।

1. ब्लॉगर पर Free में ब्लॉग कैसे बनाएं

1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है।

2. अपने Gmail अकाउंट से Login करें।

3. उसके बाद आपको स्क्रीन पर create a new blog लिखा हुआ दिखाई देगा

create your blog
Create your blog

4. उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Title देना होगा Title में वही नाम लिखे जो आपने अपने domain का नाम सोच रखा है।

new blog title
new blog title

5. उसके बाद आपको अपने ब्लॉग Address देना होगा। यही आपका डोमेन name है। आपको ऐसा domain name select करना होगा जो available है।

new blog address

अगर कोई domain name available नहीं है तो ये आपको बता देगा। आपको कोई दूसरा डोमेन name सोचना होगा।

6. अब आपके सामने आपके ब्लॉग का dashboard open होगा जहा आपको बायीं साइड में बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते है। यही से आप अपने ब्लॉग को मैनेज करते है जैसे पोस्ट लिखना, Page create करना, Theme सेलेक्ट करना और अपने ब्लॉग की setting करना आदि।

blogger dashboard
Blogger dashboard

7. अब आपको अपने ब्लॉग की Theme सेलेक्ट करनी होगी लेफ्ट साइड में theme ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी theme आपको पसंद आए उसे सिलेक्ट करके अप्लाई कर दे।

blogger theme
Blogger theme

अब आपका ब्लॉग तैयार है पोस्ट लिखकर पब्लिश करने के लिए।

Free Blogger में आप क्या कर सकते और क्या नहीं

1. एक जीमेल अकाउंट में आप अधिकतम 100 domain name रजिस्टर कर सकते हैं मतलब 100 अलग-अलग नाम के ब्लॉग बना सकते हैं।

2. एक ब्लॉग में आप जितनी मर्जी हो उतने पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं मतलब अनलिमिटेड आर्टिकल लिख सकते हैं।

3. एक ब्लॉग में आप अधिकतम 20 पेज बना सकते हैं जैसे About us, Contact us, Privacy Policy आदि लेकिन इतने पेज बनाने ही नहीं पड़ते 5 से 7 पेज में ही काम चल जाता है।

4. ब्लॉगर पर post की कोई specific साइज नहीं है लेकिन एक Page की अधिकतम साइज 1 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

5. आपको ब्लॉग पर 1GB स्पेस मिलता है इसमें आप चाहे जितनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

6. एक ब्लॉग पर आप अधिकतम 100 team member या author जोड़ सकते हैं।

2. WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं

पूरी दुनिया में ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला प्लेटफॉर्म है।

लगभग 30% ब्लॉग वर्डप्रेस पर बने हुए हैं।

वर्डप्रेस पर free तथा Paid दोनों तरह के ब्लॉग बना सकते हैं।

Paid वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए आपको hosting प्लान तथा domain name खरीदना होगा।

फ्री ब्लॉग में आपके डोमेन name के आगे domain.wordpress.com extension लगा हुआ होगा जिसे हटाने के लिए आपको paid प्लान खरीदना होगा।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के Steps

1. सबसे पहले wordpress.com जाए और products menu में जाकर ब्लॉग पर क्लिक करें।

2.उसके बाद आपको वर्डप्रेस पर अपना अकाउंट बनाना है अथवा आप गूगल या फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी login कर सकते हैं।

wordpress signup form
WordPress signup form

3. उसके बाद आपके सामने ऐसी स्क्रीन खुलेगी जिस पर आपको अपने ब्लॉग का नाम enter करना है।

अपने ब्लॉग का नाम सोच समझकर रखे कोई unique नाम सोचे क्योंकि यह नाम बाद में चेंज नहीं होगा।

enter wordpress blog address
Enter wordpress blog address

4. उसके बाद यह आपको show कर देगा कि यह नाम available है या नहीं। मैंने firsthindiblog डोमेन name enter किया है जो कि available है अगर ये available ना होता तो मुझे दूसरा डोमेन name सोचना पड़ता।

नीचे आपको free तथा बहुत सारे paid ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको फ्री वाला सेलेक्ट करना है।

free website kaise banaye
Domain available

5. अब आपको बहुत सारे wordpress plan देखने को मिलेंगे लेकिन आपको start with a free site पर क्लिक करना है।

wordpress plan
wordpress plan

6. अब आपका फ्री ब्लॉग बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है यहाँ left साइड में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से आप theme सेलेक्ट कर सकते हैं तथा page और post create कर सकते है।

free wordpress blog dashboard
free wordpress blog dashboard

Free WordPress ब्लॉग limitations

1. फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग में आप गूगल Adsense के ads नहीं लगा सकते इसके लिए आपको WordPress के ही  WordAds प्रोग्राम के लिए apply करना होगा आपके ब्लॉग को review करने के बाद WordAds का approval मिलेगा या नहीं यह निर्धारित होगा।

2. आप अपने फ्री ब्लॉग पर paid post, review post नहीं लिख सकते तथा ऐसे लिंक जिसके द्वारा किसी प्रोडक्ट को बेचा जाता है वो नहीं लगा सकते। 

3. आपको जो plugin मिलते है उसी से काम चलाना होगा आप अपनी मर्जी से कोई भी plugin upload नहीं कर सकते।

4. फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग पर आपको कुछ फ्री तथा कुछ paid theme मिलती है उसके अलावा आप कोई extra theme upload नहीं कर सकते।

5. फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग में आप किसी भी प्रकार की coding में कोई चेंज नहीं कर सकते।

6. अगर आपकी कोई बुक है तो उसे आप वर्डप्रेस पर प्रमोट कर सकते है किसी दूसरे व्यक्ति का कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट नहीं कर सकते।

 निष्कर्ष

free website kaise banaye के इस आर्टिकल में मैंने आपको फ्री वेबसाइट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी है।

फ्री में वेबसाइट बनाने के दो मुख्य प्लेटफार्म है ।

  • Blogger
  • WordPress

free website kaise banaye यह जानने से काम खत्म नहीं होता आर्टिकल कैसे लिखते है, ब्लॉग का SEO कैसे करते है, कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है, गूगल Adsense का अप्रूवल कैसे लेते है आदि भी बहुत सारी बाते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।   

Share

8 thoughts on “Free वेबसाइट और ब्लॉग कैसे बनाये 10 मिनट में

  • at
    Permalink

    Hello,
    you have written good content thanks for sharing this with us…

    Reply
  • at
    Permalink

    Bahut ache se aapne samjhaya hai thank you sir etna acha article likhne ke leye

    Reply
    • at
      Permalink

      Very useful article .
      Thanks…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!