मोबाइल से ब्लॉगिंग : फोटो सहित जानकारी

आज के समय इंटरनेट से Online पैसे कमाना job करके पैसे कमाने से आसान हो गया है। बहुत सारे ऐसे युवा लोग है जो इंटरनेट से पैसा कमाना तथा ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। लेकिन कंप्यूटर ना होने के कारण वो Online काम नहीं कर पाते है और वो यह जानना चाहते है कि Mobile se blogging kaise kare

मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास Desktop या लैपटॉप का होना चाहिए। लेकिन हमारे बहुत सारे साथी ऐसे भी हैं जिनके पास कंप्यूटर तथा लैपटॉप उपलब्ध नहीं है।

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको step by step सारी जानकारी दूंगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग करके भी एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

blogging from mobile in hindi

मुझे ब्लॉगिंग में काफी सालों का अनुभव है। इसलिए मैं आपको साथ सही तथा सटीक जानकारी ही शेयर करता हूँ जो कि आपको और कहीं नहीं मिलेगी।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन तथा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आज के समय स्मार्टफोन advanced हो गए है। स्मार्टफोन से आप लगभग वो सारे काम कर सकते है जो आप एक कंप्यूटर से करते है।

ब्लॉगिंग के प्रकार

Mobile se blogging kaise kare यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि ब्लॉगिंग कितने प्रकार से की जाती है।

ब्लॉगिंग दो प्रकार से की जा सकती है।

  • Blogger के द्वारा
  • WordPress के द्वारा

ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस के द्वारा आप फ्री में भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं तथा वर्डप्रेस पर Paid ब्लॉगिंग भी होती है जिसके लिए आपको होस्टिंग प्लान खरीदना होता है।

Mobile se blog बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

जैसे हम कंप्यूटर के ब्राउज़र में कोई भी वेबसाइट खोल सकते है ठीक वैसे ही मोबाइल के ब्राउज़र में भी खोल सकते है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play स्टोर से गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करना होगा या आप कोई दूसरा ब्राउज़र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का तरीका

मोबाइल ब्राउजर पर ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अकाउंट बनाना होगा।

1. सबसे पहले अपना अकाउंट बनाये

ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस पर Free में अकाउंट बना सकते है।

(i) मोबाइल ब्राउजर पर Blogger कैसे ओपन करें

अकाउंट बनाने के बाद क्रोम ब्राउजर में blogger.com खोलें।

अपनी ईमेल ID तथा पासवर्ड के द्वारा Login करें।

Login करने के बाद आपको ठीक वैसा ही इंटरफेस दिखेगा जैसा कंप्यूटर में दिखता है फर्क इतना है कि है यह काफी छोटा दिखाई देता है।

(ii) मोबाइल ब्राउजर पर WordPress कैसे ओपन करें

अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं जो कि ब्लॉगर से काफी बेहतर है आप ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस में अंतर जान सकते है।

मैं आपको बता देता हूं कि आप वर्डप्रेस पर free तथा paid दोनों प्रकार से ब्लॉगिंग कर सकते हैं Free ब्लॉगिंग के लिए आपको wordpress.com पर जाकर अकाउंट बनाना होगा।

वर्डप्रेस पर paid ब्लॉगिंग के लिए आपको होस्टिंग प्लान खरीदकर उसमें वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा।

वर्डप्रेस paid ब्लॉगिंग free blogging से काफी बेहतर है।

अगर आप Free वर्डप्रेस ब्लॉगिंग करते हैं तो मोबाइल ब्राउज़र में wordpress.com पर जाएं तथा लॉगिन करें।

लेकिन अगर आप paid वर्डप्रेस होस्टिंग खरीदते हैं तो उसमें आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करते समय एक URL मिलता है उसे ब्राउज़र में enter करें।

जैसे domainname.com/wp-admin

Login करने पर आपको ठीक वैसा ही इंटरफेस देखने को मिलता है जैसा आपको कंप्यूटर पर देखने को मिलता है।

2. मोबाइल में Blogger App डाउनलोड करें

अगर आपको मोबाइल ब्राउज़र में ब्लॉगिंग करने में कोई परेशानी होती है तो आप मोबाइल में App डाउनलोड करके भी ब्लॉगिंग कर सकते है।

गूगल ने मोबाइल पर ब्लॉगिंग करने वालों की सुविधा के लिए ब्लॉगर का App भी बना रखा है।

Blogger App डाउनलोड करने के बाद आपको उसी Gmail अकाउंट से Login करना है जिस पर आपने अपना ब्लॉग बनाया है ब्लॉगर पर free में अकाउंट कैसे बनाए

blogger mobile app
ब्लॉगर में लॉगिंग करें

Login करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि कंप्यूटर पर दिखाई देते हैं।

login blogger app
लॉगिन करने के बाद ब्लॉगर app

यहां से आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं, पोस्ट डिलीट कर सकते हैं तथा ब्लॉग की सेटिंग भी चेंज कर सकते हैं और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं।

3. मोबाइल में WordPress App डाउनलोड करें

अगर आपको मोबाइल ब्राउजर में वर्डप्रेस पर काम करना मुश्किल लगता है तो आप वर्डप्रेस का App भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आप चाहे कोई भी वर्डप्रेस यूज करते हैं Free तथा Paid आप इस पर दोनों ही तरह की ब्लॉगिंग कर सकते है।

आप अपनी ID तथा पासवर्ड के द्वारा इस App में Login कर सकते हैं।

login wordpress mobile app
वर्डप्रेस app में लॉगिंग करें

Login करने के बाद आपको वह सारे ऑप्शन मिलते हैं जो कंप्यूटर पर मिलते हैं यहां से आप अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।

4. Google Docs App डाउनलोड करें

आपको लगता होगा कि मोबाइल पर आर्टिकल लिखना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन अब मैं आपका ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से यह काम कर सकते हैं।

मैं आपको वह तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा मैं पिछले कई सालों से खुद मोबाइल के द्वारा आर्टिकल लिख रहा हूं।

सबसे पहले मोबाइल में play स्टोर से Google docs app डाउनलोड करें।

google docs mobile app
डाउनलोड करने के बाद गूगल Docs app ऐसा दिखेगा

मैं प्रत्येक आर्टिकल पहले अपने रजिस्टर में लिखता हूं सीधा टाइप नहीं करता हूं।

उसके बाद मोबाइल में Google docs App की मदद से बोलकर उस आर्टिकल को टाइप कर लेता हूं।

आपने सही सुना मैं सारा आर्टिकल बोलकर लिखता हूँ एक भी शब्द type नहीं करता हूं।

आप जैसे-जैसे बोलते जाएंगे यह वैसे-वैसे टाइप करता जाएगा आर्टिकल पूरा होने पर इसे कॉपी करें और पब्लिश कर दें।

voice typing using google docs app Mobile se blogging kaise kare
गूगल Docs के द्वारा voice typing

Google docs मोबाइल App लगभग 100 से अधिक Language सपोर्ट करता है जैसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, स्पेनिश आदि।

आपके मोबाइल में गूगल कीबोर्ड update नहीं है तो update कर ले वरना आपको पुराने कीबोर्ड में स्पीकर वाला option देखने को नहीं मिलेगा।

5. डाउनलोड फोटो Editing मोबाइल App

किसी भी ब्लॉग में फोटो का होना बहुत जरूरी है। केवल text पढ़ने से यूजर बोर होने लगता है। फोटो के द्वारा आप किसी भी बात को अच्छी तरह से समझा सकते हैं।

फोटो पर आपको कई बार text भी लगाना पड़ता है जिसके लिए आपको फोटो editing App की जरुरत पड़ेगी।

गूगल play store में photo editing app सर्च करे आपको वह बहुत सारे Free App देखने को मिलेंगे।

ब्लॉग पर आप जो भी फोटो अपलोड करते करते हैं उसकी साइज 30 kb से 50 kb के बीच होनी चाहिए। ज्यादा साइज होने पर आपका ब्लॉग मोबाइल पर खुलने में काफी समय लेगा जिससे यूजर परेशान हो जाएगा। फोटो की साइज कम करने के लिए आपको फोटो को कंप्रेस करना होगा।

6. फोटो की साइज कैसे कम करें

फोटो एडिट करने के बाद अगर उसकी साइज ज्यादा है तो आप उसे free में कंप्रेस कर सकते हैं। उसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाकर compressimage.toolur.com वेबसाइट पर जाना होगा।

7. ब्लॉग के लिए free में फोटो डाउनलोड करें

आप अपने ब्लॉग पर गूगल से सीधा फोटो डाउनलोड करके नहीं लगा सकते आपको कॉपीराइट मिल सकता है।

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां से आप लाखों में free फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने मोबाइल के ब्राउज़र में भी आप इन वेबसाइट को open कर सकते हैं।

Free इमेज downloading वेबसाइट जैसे pixabay.com

8. डाउनलोड Google Analytics App

अपने मोबाइल के द्वारा Analytics रिपोर्ट देखने के लिए आप गूगल Analytics ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे आप अपना गूगल Analytics अकाउंट मोबाइल ब्राउजर में भी ओपन कर सकते हैं।

google analytics mobile app Mobile se blogging kaise kare
गूगल Analytics app ऐसा दिखेगा

9. डाउनलोड Google AdSense App

गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप अपने ब्लॉग से होने वाली earning चेक कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग पर Ads दिखाने के लिए आपको गूगल adsense से अप्रूवल लेना होगा। गूगल adsense के अलावा और भी बहुत साइट है जहां से आप अप्रूवल ले सकते हैं।

आप अपने मोबाइल के ब्राउजर में भी उसे ओपन कर सकते हैं।

10. डाउनलोड Social Media Manager App

अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया के द्वारा ट्रैफिक लाने के लिए आपको फेसबुक, टि्वटर, LinkedIn, इंस्टाग्राम, Pinterest आदि पर अकाउंट बनाना पड़ता है।

रोजाना इन सभी पर पोस्ट करने में काफी समय लगता है।

लेकिन अब मैं आपको एक ऐसा app बताऊंगा जिसके द्वारा आप इन सभी को एक साथ मैनेज कर सकते हैं।

उस app का नाम है सोशल मीडिया मैनेजर इस app की मदद से आप अपने पोस्ट को शेड्यूल भी कर सकते हैं।

यह app आपका काम बहुत आसान कर देता है।

निष्कर्ष

तो इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Mobile se blogging kaise kare तथा उसके लिए किन किन चीजों की आवश्कता होगी।

आपको ब्लॉगिंग से संबंधित सारी जानकरी इस ब्लॉग पर मिलेगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस पर Free में अकाउंट

SEO करने की 25 बेस्ट Advance टिप्स

Share

7 thoughts on “मोबाइल से ब्लॉगिंग : फोटो सहित जानकारी

  • at
    Permalink

    मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं,

    Reply
    • at
      Permalink

      सर आप का आर्टिकल बहुत अच्छा लगा
      मुझे बहुत जानकारी मिली धन्यवाद सर

  • at
    Permalink

    Thanks सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!