Free कीवर्ड रिसर्च करने के 8 तरीके
एक सफल ब्लॉगर वही होता है जिसको कीवर्ड रिसर्च करना आता है। free तथा paid तरीके से Keyword Research kaise kare आपको इसका ज्ञान होना चाहिए।
कुछ ब्लॉगर सिर्फ 50 आर्टिकल के साथ भी अपने ब्लॉग पर लाखों में ट्रैफिक ले आते है जबकि कुछ लोगों के ब्लॉग पर 500 आर्टिकल लिखने के बाद भी हज़ारों में ट्रैफिक होता है।
अगर आपने ब्लॉगिंग शुरु नहीं की है और करने की सोच रहे है तो ब्लॉगिंग free में भी की जा सकती है 10 मिनट में free ब्लॉग कैसे बनाए।
बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है इसलिए वो मोबाइल से ब्लॉगिंग करते है।
Table of Contents
कीवर्ड रिसर्च क्या है
Keyword Research kaise kare यह समझने से पहले हमें यह समझना होगा कि कीवर्ड रिसर्च क्या है।
कीवर्ड रिसर्च के द्वारा यह पता किया जाता है कि कोई भी कीवर्ड प्रत्येक महीने कितनी बार सर्च किया जाता है और उसकी कीवर्ड difficulty तथा CPC कितनी है।
सर्च इंजन जैसे Google, Bing आदि के द्वारा अधिक से अधिक organic ट्रैफिक अपने ब्लॉग ब्लॉग पर लाने के लिए कीवर्ड रिसर्च की जाती है।
प्रत्येक कीवर्ड के पीछे यूजर का एक intent (इरादा) होता है मतलब यूजर उस कीवर्ड के द्वारा क्या सर्च करना चाहता है यह पता चलता है।
कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको यूजर के उसी intent को समझना जरूरी है वरना आप हाई सर्चिंग वाले कीवर्ड पर रैंक भी कर जाएंगे तो भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा।
आपको कुछ ऐसे कीवर्ड भी मिलेंगे जिन पर हाई सर्च volume तथा कम कंपटीशन होने के बाद भी आप रैंक नहीं कर पाएंगे।
ऐसा होने पर कुछ लोग डिमोटिवेट हो जाते हैं और ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं।
इसमें आपको डिमोटिवेट होने की जरूरत नहीं है बल्कि यह समझने की जरूरत है कि आप गलती कहां कर रहे है।
इस आर्टिकल में मैं आपके साथ ऐसे बहुत सारे example बताऊंगा जिससे आपको पता चलेगा कि कीवर्ड रिसर्च करते समय कौन कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए।
इसके साथ ही कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं यह जानना काफी नहीं है बल्कि आपको यह भी पता होना चाहिए कि SEO क्या है 25 Advanced SEO Tips
कीवर्ड रिसर्च के प्रकार
कीवर्ड रिसर्च ब्लॉगिंग के आधार पर की जाती है कीवर्ड रिसर्च को समझने से पहले हमें ब्लॉगिंग को समझना होगा।
ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है।
- Niche ब्लॉगिंग
- Personal ब्लॉगिंग
Niche ब्लॉगिंग में सिर्फ एक ही सब्जेक्ट या टॉपिक के बारे में लिखा जाता है।
Personal ब्लॉगिंग में आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है।
आज के समय गूगल niche ब्लॉगिंग को ज्यादा preference देता है।
दोनों प्रकार की ब्लॉगिंग के लिए कीवर्ड रिसर्च भी अलग-अलग प्रकार से की जाती है।
Niche Blogging के लिए Keyword Research कैसे करें
ऐसा ब्लॉग जिसमें सिर्फ एक ही टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखे जाते हैं। niche blog कहलाता है। जैसे Watch
किसी भी niche ब्लॉग के लिए कीवर्ड सर्च करने के लिए आपको एक ही कीवर्ड से संबंधित short tail तथा long tail कीवर्ड ढूंढने होते है।
watch (घड़ी) से संबंधित niche blog में आपको सिर्फ घड़ियों के बारे में ही जानकारी लिखनी है।
जैसे – मार्केट में आने वाली नई घड़ियां, विश्व की सबसे पुरानी घड़ियां, अलग-अलग प्राइस की घड़ियां, वर्ल्ड की टॉप कंपनियों की घड़ियां, एनालॉग तथा डिजिटल घड़ियां।
Personal Blogging के लिए Keyword Research कैसे करें
इस प्रकार की ब्लॉगिंग में आप उन सभी कीवर्ड के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं जो गूगल पर अधिक सर्च किए जाते हैं।
इस प्रकार कीवर्ड ढूंढने के लिए आपको अपने competitor के ब्लॉग को देखना पड़ता है तथा यह पता लगाना पड़ता है कि उसके ब्लॉग पर सबसे अधिक ट्रैफिक कौन से कीवर्ड पर आ रहा है।
लेकिन वह ब्लॉग कौन-कौन से कीवर्ड पर अधिक ट्रैफिक gain करता है बिना किसी कीवर्ड रिसर्च tool के यह बताना पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल की जरूरत पड़ती है। जैसे SEMrush
किसी भी ब्लॉग का यूआरएल (url) इस tool में enter करके सिर्फ 2 सेकंड में आप उस ब्लॉग के टॉप कीवर्ड का पता लगा सकते हैं।
यह कीवर्ड रिसर्च tool आपका काम बहुत आसान कर देता हैं। इस कीवर्ड रिसर्च tool के बारे में विस्तार से जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंत में दूंगा।
कीवर्ड के प्रकार
कीवर्ड रिसर्च इसलिए डिफिकल्ट होती है क्योंकि सारे कीवर्ड देखने में एक जैसे होते हैं लेकिन वे होते नहीं है।
कुछ कीवर्ड होते हैं जिनको काफी संख्या में लोग गूगल पर सर्च करते हैं तथा वे बहुत ही कम कंपटीशन वाले कीवर्ड होते हैं लेकिन उनको फिर भी गूगल पर रैंक करवाना आसान नहीं होता।
ऐसा क्यों होता है और कीवर्ड कितने प्रकार के होते है इन सब के बारे में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा।
और आपको यह भी बताऊंगा कि कीवर्ड रिसर्च करते समय कौन कौन सी बातो को ध्यान में रखना चाहिए।
1. Search Intent
कोई भी यूजर जब गूगल पर कोई कीवर्ड सर्च करता है तो उसके पीछे यूजर का एक इंटेंट (इरादा) होता है।
अगर आपको successful ब्लॉगर बनना है तो आपको यूजर का इंटेंट समझना आना चाहिए।
जैसे यूज़र किसी चीज के बारे में सिर्फ इंफॉर्मेशन लेना चाहता है या उसे खरीदना चाहता है या उसे कहीं बेचना चाहता है।
यूजर का क्या इंटेंट है यह समझने के लिए आपको देखना होगा कि वह क्या सर्च कर रहा है।
उदाहरण के लिए
अगर यूजर सर्च करता है What is digital marketing
इसका मतलब है कि यूजर सिर्फ उसके बारे में इंफॉर्मेशन चाहता है उसका डिजिटल मार्केटिंग कोर्स खरीदने का कोई इरादा नहीं है।
लेकिन अगर वह सर्च करता है Digital marketing course तो उसके कोर्स खरीदने के चान्सेस हो सकते है।
तो अगर आप इन दोनों कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते है तो ध्यान पूर्वक लिखें कि कहां पर आपको इन्फॉर्मेशन देनी है और कहां पर आपको अपना कोर्स बेचना है।
2. Informational Keyword (इंफॉर्मेशनल कीवर्ड)
अगर किसी कीवर्ड से पहले How, Why, What, When, Where आदि लग जाते है तो ज्यादातर कीवर्ड इंफॉर्मेशनल कीवर्ड बन जाते हैं।
गूगल पर सबसे ज्यादा इंफॉर्मेशनल कीवर्ड सर्च किये जाते है।
इंफॉर्मेशनल कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते समय सबसे पहले उस कीवर्ड के बारे में संपूर्ण इनफार्मेशन दें।
कोशिश करें कि यूजर को उसके सारे सवालों के जवाब एक ही आर्टिकल में मिल जाये।
एक ब्लॉगर को सबसे ज्यादा ध्यान इंफॉर्मेशनल कीवर्ड पर ही देना चाहिए क्यों कि उसके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक इंफॉर्मेशनल कीवर्ड से ही आएगा।
3. Commercial कीवर्ड
अगर यूजर किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बारे में सोच रहा है या बहुत सारे प्रोडक्ट को compare करना चाहता है तो उसका गूगल पर कीवर्ड सर्च करने का तरीका थोड़ा सा अलग होता है।
जैसे – Best, Top10, Cheap, Affordable, Review आदि commercial कीवर्ड होते है।
उदाहरण
Best Washing Machine in India
जो यूजर यह कीवर्ड सर्च करता है वह वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहा है
इसीलिए Affiliate blogger इन कीवर्ड का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करते है
Affiliate ब्लॉगिंग में कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है।
affiliate ब्लॉगर सारी बेस्ट वॉशिंग मशीन का comparison करके यूजर को बताते है जिससे वह अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट खरीद सकता है।
अगर कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को affiliate link के द्वारा खरीदता है तो उनको कमिशन मिलता है।
4. Buying कीवर्ड
कुछ कीवर्ड ऐसे होते है जिनके द्वारा पता चल जाता है कि यूजर प्रोडक्ट खरीदना चाहता है।
जैसे
- Buy A2hosting
- A2hosting discount code
कोई भी यूजर डिस्काउंट कोड के बारे में तभी सर्च करता है जब उसे कोई प्रोडक्ट खरीदना होता है।
अगर आप इस तरह के कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं तो बहुत कम चान्सेस है कि आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करें।
क्योंकि यूजर जो भी प्रोडक्ट खरीदना चाहता है गूगल उसे उसी प्रोडक्ट की ऑफिशियल (official) साइट को पहले दिखाइएगा।
और मान लीजिये की आपका ब्लॉग Buy A2hosting कीवर्ड पर गूगल में एक नंबर पर रैंक करें तो दो बातें हो सकती है।
पहली बात या तो यूजर आपके ब्लॉग को open करेगा और यदि open कर भी लेगा तो आपके ब्लॉग पर वह A2hosting plan नहीं खरीद सकता तो वह जल्दी से आपके ब्लॉग से bounce कर जाएगा।
दूसरी बात यह हो सकती है कि वह सीधा दूसरे नंबर पर जो A2hosting की official site है उस पर चला जाये।
ऐसा होने पर गूगल समझ जाता है कि आपका ब्लॉग इस कीवर्ड के लिए यूजर के किसी काम का नहीं है तो वह आपके ब्लॉग को रैंकिंग में नीचे कर देगा।
उदाहरण
Buy A2hosting कीवर्ड पर Search volume काफी अधिक है और कंपटीशन भी काफी कम है लेकिन फिर भी आप उस पर रैंक नहीं कर सकते हैं इसलिए इस तरह के कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से आपका समय बर्बाद होगा।
कीवर्ड select करते समय ध्यान देने योग्य बातें
आप ब्लॉगिंग चाहे किसी भी niche पर करे आपको कीवर्ड सेलेल्क्ट करते समय निंम्न बातो का ध्यान रखना ही चाहिए।
कीवर्ड सेलेक्ट करने से पहले बहुत सारी चीजें देखनी पड़ती है जैसे Keyword Search Volume, Keyword Difficulty, CPC, SEO Difficulty आदि।
1. Keyword Search Volume
कीवर्ड सर्च करते समय एक बात जो सबसे ज्यादा ध्यान रखने योग्य है वह है। कीवर्ड Search Volume
कीवर्ड Search Volume का मतलब है कि कोई भी कीवर्ड 1 महीने में कितनी बार सर्च किया जाता है।
बहुत सारे free तथा paid tools है जिनकी मदद से आप कीवर्ड Search Volume का पता लगा सकते हैं।
Free तथा paid tools की मदद से कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है इसके बारे में मैं आपको आगे संपूर्ण जानकारी दूँगा।
अगर आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक चाहिए तो आपको हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड को ही टारगेट करना चाहिए।
Low सर्च वाले कीवर्ड पर रैंक करने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आर्टिकल लिखने का क्या फायदा।
मान लीजिए किसी कीवर्ड का सर्च volume 10,000 है तो एक सर्वे के मुताबिक गूगल में नंबर एक पर रैंक करने वाले ब्लॉग पर लगभग 30% ट्रैफिक ही आता है। लगभग 3000 यूजर ही उसके ब्लॉग पर क्लिक करते है।
दूसरे नंबर पर जो ब्लॉग है उस पर सिर्फ 15% तथा तीसरे नंबर के ब्लॉग पर सिर्फ 10% यूजर ही क्लिक करते है।
अगर आपको अधिक ट्रैफिक चाहिए तो सिर्फ गूगल के first पेज पर आने से काम नहीं चलेगा आपको top 3 में आना होगा।
2. Keyword Difficulty
किसी भी की कीवर्ड को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करना कितना मुश्किल है यह Keyword Difficulty के द्वारा ही पता चलता है।
अगर आपका ब्लॉग नया है तो शुरुआत में आपको low difficulty वाले कीवर्ड पर ही काम करना चाहिए।
High Keyword Difficulty वाले कीवर्ड पर रैंक करने के लिए आपके ब्लॉग की authority भी ज्यादा होनी चाहिए।
Short tail कीवर्ड की कीवर्ड difficulty अधिक होती है जबकि long tail कीवर्ड की कीवर्ड difficulty कम होती है।
उदाहरण
“digital marketing” एक short tail keyword है इसलिए इसकी कीवर्ड difficulty अधिक है।
“How to do digital marketing on Facebook” एक long tail कीवर्ड है इसलिए इसकी कीवर्ड difficulty थोड़ी कम है।
इसलिए आपको अपने नए ब्लॉग में पहले long tail कीवर्ड को टारगेट करना चाहिए।
जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करने लग गए तो फिर short tail कीवर्ड को टारगेट कर सकते है।
किसी भी कीवर्ड की कीवर्ड difficulty कैसे पता कि जाती है यह मैं आपको आगे बताऊंगा।
High कीवर्ड difficulty वाले कीवर्ड पर रैंक करने के लिए आपको SEO क्या है तथा 25 Advanced SEO Tips के बारे में पता होना चाहिए।
3. CPC (Cost Per Click)
CPC का मतलब Cost Per Click होता है मतलब कि गूगल AdWords द्वारा दिखाए जाने वाले प्रत्येक ads पर क्लिक करने पर कितना पैसा मिलेगा।
प्रत्येक keyword की CPC अलग-अलग होती है।
अगर कीवर्ड की CPC हाई होगी तो आप कम ट्रैफिक में भी ज्यादा income कर सकते है।
उदाहरण के लिए
अगर आपका ब्लॉग “digital marketing” के बारे में है तो CPC हाई होगी लेकिन अगर आपका ब्लॉग “birds” के बारे में है जिस पर आप पक्षियों के बारे में जानकरी देते है तो उसकी CPC कम होगी।
आपको हमेशा हाई CPC वाले कीवर्ड पर ही ब्लॉग बनाने चाहिए।
4. Clicks
Clicks का मतलब होता है कि जब कोई यूजर गूगल पर कुछ सर्च करता है तो कितनी बार वह गूगल सर्च रिजल्ट पर दिखाए गए link पर क्लिक करता है।
कई बार ऐसा होता है कि गूगल यूजर को सीधा ही उसके question का answer दे देता है जैसे
“narendra modi age” एक कीवर्ड है जिसकी search volume 1 लाख से ऊपर है लेकिन clicks 1% भी नहीं है क्योंकि गूगल यूजर को सीधा आंसर दिखा देता है।
इसलिए ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने का कोई ज्यादा फायदा नहीं होता।
Keyword Research kaise kare
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए 2 तरीके होते है।
- Free Keyword research tool
- Paid Keyword research tool
मैं आपको बता दूं कि कीवर्ड रिसर्च करने के लिए paid तरीका ज्यादा बेस्ट है। उसके द्वारा आप सिर्फ 5 सेकंड में हजारों कीवर्ड की search volume तथा keyword difficulty का पता लगा सकते हैं।
यहां मैं आपको “digital marketing” keyword पर ही free तथा paid tools के द्वारा कीवर्ड रिसर्च करके दिखाऊंगा।
जिससे आपको समझ आ जायेगा free tool तथा paid टूल में क्या अंतर होता है।
सबसे पहले तो आप ब्लॉगिंग के लिए अपना niche सेलेक्ट करें जिसमें आपकी रुचि हो तथा जिसके बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो।
क्योंकि कुछ लोगों को आर्टिकल लिखना बहुत ही बोरिंग वाला काम लगता है इसलिए अपनी पसंद का niche चुने।
Free कीवर्ड रिसर्च tool
free में कीवर्ड रिसर्च करना मुश्किल नहीं है लेकिन इसके लिए व्यक्ति को ब्लॉगिंग में कुछ सालों का अनुभव होना चाहिए
free में कीवर्ड रिसर्च करने के बहुत सारे तरीके होते है आप अपने niche से संबंधित कीवर्ड आईडिया न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन, ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Quora, Pinterest आदि से भी सकते है
यहां मैं आपको “digital marketing” कीवर्ड पर ही रिसर्च करके बताऊंगा आप जिस कीवर्ड के बारे में रिसर्च करना चाहते है उसके साथ भी वही स्टेप्स फॉलो करे जो अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ
1. गूगल auto suggestion के द्वारा Keyword Research कैसे करें
जब आप गूगल पर “digital marketing” सर्च करते हैं तो गूगल आपको कुछ auto suggestion दिखाता है।
गूगल द्वारा दिखाए जाने वाले ये कीवर्ड highly searched कीवर्ड होते हैं
अगर आपका ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग पर है तो आप बिना सोचे समझे इन सभी कीवर्ड पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हुए कुछ और कीवर्ड ढूंढने के लिए अब हम auto suggestion में से कोई दूसरा कीवर्ड type करके सर्च करते हैं।
जैसे What is digital marketing
जैसा कि आप देख पा रहे हैं गूगल आपको कुछ और कीवर्ड सजेस्ट करता है।
आप इन सब कीवर्ड को अपने ब्लॉग में डाल सकते हैं।
और कीवर्ड खोजने के लिए गूगल द्वारा सजेस्ट कीवर्ड में से कोई भी एक कीवर्ड गूगल में टाइप करके देखो गूगल आपको उससे संबंधित 10 नए कीवर्ड दिखाएगा।
बार-बार ऐसा करके आप 100 से अधिक कीवर्ड ढूंढ सकते है इन्हें अपनी नोटबुक में नोट कर लें।
2. Google Related Search के द्वारा कीवर्ड रिसर्च
जब आप “digital marketing” गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल पहले पेज में सबसे नीचे कुछ Related search keyword दिखाता है।
यहां से भी आप कीवर्ड आईडिया ले सकते है। गूगल रिलेटेड सर्च प्रत्येक कीवर्ड के लिए दिखाता है।
3. YouTube Auto Suggestion के द्वारा Keyword Research कैसे करें
आजकल यूट्यूब पर भी लोग काफी सर्च करते हैं। वहां भी आपको आपके niche से रिलेटेड कीवर्ड मिल जाएंगे।
जब यूट्यूब पर आप “digital marketing” सर्च करते है तो यूट्यूब आपको बहुत सारे कीवर्ड suggest करता है।
डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित अलग अलग कीवर्ड टाइप करते जाएं आपको और कीवर्ड मिलते जायेंगे।
डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित किसी यूट्यूब चैनल पर जाकर देखे कि उन्होंने कौन कौन से टॉपिक पर वीडियो बना रखा है जिस वीडियो पर अधिक views आये है आप उस कीवर्ड पर भी आर्टिकल लिख सकते है।
4. Wikipedia के द्वारा Keyword Research kaise kare
सबसे पहले गूगल पर “digital marketing Wikipedia” सर्च करे।
डिजिटल मार्केटिंग के विकीपीडिया पेज पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित बहुत सारे कीवर्ड देखने को मिलेंगे।
5. Google Trends द्वारा Keyword Research kaise kare
वो सारे कीवर्ड जो करंट डेट में सबसे अधिक सर्च किए जाते हैं उन्हें आप google trends में चेक कर सकते हैं।
गूगल trends में जाकर डिजिटल मार्केटिंग सर्च करें वहां आप कोई भी country select कर सकते हैं।
गूगल आपको डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित Top कीवर्ड दिखाएगा।
6. Ubersuggest के द्वारा Keyword Research kaise kare
Ubersuggest भी कीवर्ड रिसर्च करने के लिए एक अच्छा tool है।
यह पहले free था लेकिन अब एक paid tool है। लेकिन अभी भी थोड़े बहुत कीवर्ड free में बताता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब आप Ubersuggest में “digital marketing” कीवर्ड सर्च करते हैं तो यह आपको उससे रिलेटेड कीवर्ड, उनकी search volume, CPC, Keyword difficulty आदि दिखाता है।
7. Top ranking blog के द्वारा Keyword Research kaise kare
गूगल पर “digital marketing” सर्च करने पर जो भी रिजल्ट आए उन सभी को ओपन करें।
उन सभी ब्लॉग को एक-एक करके चेक करें कि उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में क्या-क्या इंफॉर्मेशन अपने ब्लॉग पर डाल रखी है।
इस तरह आप उनके ब्लॉग से भी कीवर्ड आईडिया ले सकते हैं तथा गूगल में रैंक करने के लिए आपको उनसे बेहतर content publish करना होगा।
8. Quora के द्वारा Keyword Research kaise kare
गूगल में सबसे पहले “digital marketing quora” सर्च करे।
उसके बाद जो सबसे पहला link आये उसको open करें।
Quora पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित बहुत सारे कीवर्ड देखने को मिलेंगे।
और अधिक कीवर्ड देखने के लिए आपको Quora पर अकाउंट बनाना होगा जो कि बिल्कुल free है।
2. Paid tool के द्वारा Keyword Research kaise kare
मार्केटिंग में बहुत सारे paid tool available है। लेकिन दो tool जो बहुत ही famous है वो है SEMrush तथा Ahrefs
मैं पिछले कई सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और अपने अनुभव के आधार पर आपको बता रहा हूँ कि हिंदी में ब्लॉगिंग के लिए SEMrush तथा English में blogging के लिए Ahrefs सबसे बेस्ट tool है।
जब आप “digital marketing” कीवर्ड SEMrush tool में सर्च करते है तो यह आपको प्रत्येक country के अनुसार उसका सर्च volume, keyword difficulty, CPC, competition तथा साल के प्रत्येक महीने में कीवर्ड का क्या trend रहता है यह दिखाता है।
यह tool आपको digital marketing से related कीवर्ड, डिजिटल मार्केटिंग से related question हज़ारों की संख्या में दिखाता है।
इस tool की मदद से आप हज़ारों कीवर्ड सिर्फ एक मिनट में निकाल सकते है जब कि free tool की मदद से यह कर पाना बहुत मुश्किल काम है।
निष्कर्ष
Keyword Research kaise kare नामक इस आर्टिकल में मैंने आपके साथ अपने कई सालों का अनुभव शेयर किया है।
कीवर्ड के बहुत सारे प्रकार होते है आपको उन सभी के बारे में विस्तार से बताया है।
कीवर्ड रिसर्च इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की ब्लॉगिंग कर रहे है।
कीवर्ड select करते समय 4 मुख्य बातें है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए
तथा Free तथा Paid में कौन बेहतर है और क्यों?
उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Share
Hi there to every body, it’s my first pay a visit of this blog; this web site contains remarkable and actually excellent material for
readers.
thank you so much dear
its so helpful for new bloger
veri nice post
This tips are very helpful. I do think it is a good way to reach consumers Thank you for sharing this
It does give a new insight in success….