ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें – 12 Step में ब्लॉग तैयार

ब्लॉगिंग का ट्रेंड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन हजारों नए ब्लॉग रजिस्टर हो रहे हैं अगर आप भी अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और जानना चाहते है कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सिर्फ 1 घंटे में अपना पहला ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग क्या होता है

किसी भी विषय के बारे में आपके पास जो जानकारी है उसे खुद का domain खरीदकर इंटरनेट पर पब्लिश करना तथा यूजर को उस जानकरी के द्वारा फायदा पहुंचाना ब्लॉग कहलाता है।

ब्लॉग लिखने के लिए आप अपनी मनपसंद का टॉपिक चुन सकते हैं।

एक ब्लॉग पर आपको अच्छी जानकारी के साथ आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं।

अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना, अपने ब्लॉग पर कमेंट का रिप्लाई करना, अपने ब्लॉग को प्रमोट करना आदि ब्लॉगिंग कहलाता है।

ब्लॉगिंग दो तरीके से की जा सकती है

  • Free ब्लॉगिंग
  • Paid ब्लॉगिंग

free ब्लॉगिंग blogger के द्वारा की जाती है Blogger गूगल कंपनी का ही प्लेटफार्म है जिस पर कोई भी ब्लॉग बना सकता है।

लेकिन free ब्लॉगिंग करने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

क्योंकि ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग भी आनी चाहिए।

जबकि paid ब्लॉगिंग में आप सिर्फ 1 घंटे में प्रोफेशनल ब्लॉग तैयार कर सकते हैं। वह कैसे करना है यह मैं आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।

Paid ब्लॉगिंग ज्यादा महंगी नहीं होती है इसके लिए आपको हर महीने 200 से ₹500 देने पड़ते हैं।

ब्लॉगिंग के प्रकार

ब्लॉगिंग बहुत प्रकार की होती है आपको कौन सी ब्लॉगिंग करनी है यह आपको डिसाइड करना पड़ेगा।

  • Event ब्लॉगिंग
  • Personal ब्लॉगिंग
  • Niche ब्लॉगिंग
  • Micro Niche ब्लॉगिंग
  • Affiliate ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

अपना पहला ब्लॉग बनाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को थोड़ी घबराहट रहती है कि क्या करना है और कैसे करना है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। शुरुआत में सभी के साथ ऐसा ही होता है मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था।

लेकिन अब मैं सिर्फ 30 मिनट में नया ब्लॉग पूरी तरह से तैयार कर सकता हूं।

अब मैं आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें के एक-एक करके सारे स्टेप्स बताऊंगा।

1. अपना Niche चुने

Niche का मतलब होता है टॉपिक या विषय।

ब्लॉग बनांने से पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आप अपने ब्लॉग पर किस टॉपिक के बारे में लिखेंगे।

आपको वही टॉपिक चुनना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो तथा जिसके बारे में आपको अधिक से अधिक जानकारी हो।

वह टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे क्रिकेट bat, क्रिकेट बॉल, shoes, विज्ञान विषय, अंग्रेजी ग्रामर आदि।

आपका जो भी पसंदीदा टॉपिक है वह मुझे कमेंट बॉक्स में बताइए फिर मैं आपको बताऊंगा कि आप उस टॉपिक पर क्या-क्या आर्टिकल तथा इंफॉर्मेशन लिख सकते हैं।

2. अपने ब्लॉग का नाम सोचे

आप अभी जिस ब्लॉग को पढ़ रहे है उसका नाम है Hindivisitor.com

मैंने यह नाम इसलिए चुना क्योंकि यह Hindi में ब्लॉग है तथा ब्लॉग पर जो यूज़र आते हैं उनको visitor कहते हैं।

आपको भी इसी तरह से अपने ब्लॉग का नाम सोचना है।

वैसे आप अपना नाम भी रख सकते हैं जैसे rahul.com

लेकिन अगर आप अपने डोमेन का नाम टॉपिक से संबंधित ही रखते हैं तो यह यूजर को अट्रैक्ट करता है।

उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग क्रिकेट बैट के बारे में है तो उसका नाम cricketbat.com रखे ना कि rahul.com

cricketbat.com देखते ही यूजर को समझ आ जाता है कि यह ब्लॉग किस बारे में है।

cricketbat.com नाम वाला ब्लॉग थोड़ा प्रोफेशनल लगता है यूजर का इस पर ट्रस्ट बढ़ता है।

आपको जो डोमेन चाहिए अगर वह ना मिले तो इसमें थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हैं जैसे

Mycricketbat.com, professionalcricketbat.com, crickbat.com

डोमेन खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखें

  • हमेशा डॉट com या डॉट In वाला डोमेन ही खरीदें।
  • डोमेन का नाम ऐसा होना चाहिए जो आसानी से याद हो जाए जैसे Hindivisitor.com
  • डोमेन आपके niche से संबंधित ही होना चाहिए।
  • आप Godaddy तथा namecheap से सबसे सस्ता डोमेन खरीद सकते हैं
  • आपको 200₹ से 500₹ के बीच 1 साल तक के लिए डोमेन मिल जाएगा उसके बाद आपको उसे renew करना पड़ेगा।

3. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुने

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है लेकिन केवल दो ही मुख्य प्लेटफार्म है और वह है।

ब्लॉगर गूगल कंपनी का ही प्लेटफार्म है जिस पर आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन इस पर बहुत ही लिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं।

आपको ब्लॉग के लिए लिमिटेड theme ही मिलती हैं तथा उन्हें भी प्रोग्रामिंग करके कस्टमाइज करना पड़ता है।

वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ती है जिसके लिए आप को हर महीने लगभग 200 से ₹500 देने पड़ते हैं।

लेकिन इस पर आपको फ्री में हजारों theme मिलती हैं।

Free में plugin मिलते हैं जिससे द्वारा आप मुश्किल से मुश्किल काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आपको coding करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती है।

इसके अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जो कि बिल्कुल फ्री है।

इसलिए मेरी सलाह यही है आप होस्टिंग खरीद कर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाएं क्योंकि पूरी दुनिया में लगभग 30% से ज्यादा ब्लॉग सिर्फ वर्डप्रेस पर ही बने हैं।

4. होस्टिंग प्लान खरीदें

आपको अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग प्लान खरीदना होगा।

होस्टिंग कहां से खरीदना है यह एक बहुत ही कंफ्यूजन वाला विषय है लेकिन आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है आप a2hosting खरीद सकते हैं।

मैं खुद काफी सालों से a2hosting ही यूज कर रहा हूं।

इंडिया में ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे बढ़िया a2hosting है इस होस्टिंग पर आपको 24*7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है।

अगर आपके ब्लॉग पर कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Customer care के साथ कभी भी चैट कर सकते हैं

a2hosting के सबसे सस्ते वाले plan में भी आपको काफी स्पेस मिलता है जो किसी और होस्टिंग में नहीं मिलता है।

सबसे बड़ी बात आपको यह होस्टिंग Money Back Guarantee भी देती है। अगर आपको होस्टिंग पसंद ना आये तो आप अपना पैसे वापस ले सकते है।

5. अपने ब्लॉग को Customize करें

डोमेन खरीदने के बाद आपको सबसे पहले वर्डप्रेस डाउनलोड करना होगा।

उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम डाउनलोड करनी होगी।

वर्डप्रेस पर हजारों की संख्या थीम अवेलेबल है जो कि आप कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आप अपनी थीम कभी भी बदल सकते हैं इससे आपके ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल पब्लिश है उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

आपको अपने ब्लॉग के लिए जरूरी plugin डाउनलोड करने पड़ेंगे।

Yoast SEO plugin आपके ब्लॉग का SEO करने में मदद करता है।

SEO के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर गूगल से ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग का SEO करना आना चाहिए SEO क्या है तथा 25 Advanced SEO tips के बारे में मैंने विस्तार से समझाया है। यह जानकारी आपको और कहीं नहीं मिलेगी।

6. अपने ब्लॉग के लिए important पेज बनाएं

आपका ब्लॉग क्या है, किस बारे में है, यूजर से आप किस प्रकार की जानकारी हासिल करते हैं। इन सब के बारे में यूजर को इंफॉर्मेशन देनी पड़ती है जिसके लिए आपको कुछ पेज बनाने पड़ते हैं।

अगर आपको गूगल Adsense से अप्रूवल चाहिए तो यह सारे पेज आपको बनाने ही होंगे।

1. About Us

इस पेज में आपको अपने बारे में तथा अपने ब्लॉग के बारे में बताना होता है कि इस ब्लॉग पर किस प्रकार की इंफॉर्मेशन मिलती है।

2. Privacy Policy

यह एक प्रकार का शपथ पत्र है जिसमें आपके ब्लॉग पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्राइवेसी से रिलेटेड गूगल की जो पॉलिसी हैं उनको बताना होता है।

मतलब की आप यूजर की कोई भी इनफार्मेशन अपने ब्लॉग के द्वारा लेते है तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को ना दें।

3. Contact Us

इस पेज पर आपको एक कांटेक्ट फॉर्म बनाना पड़ता है जो कि plugin की मदद से बड़ी ही आसानी से बन जाता है।

अगर कोई यूजर आपके ब्लॉग को पढ़कर आप से कांटेक्ट करना चाहे तो उसे इस फॉर्म को भरना होगा।

जिसमें यूज़र को उसका नाम, ईमेल ID, तथा मैसेज लिख कर submit करना होता है और वह सारी इनफार्मेशन आपकी मेल आईडी पर पहुंच जाती है।

4. Disclaimer 

इस पेज पर आपको यह बताना होता है कि अगर आपके ब्लॉग पर दी गई जानकारी को पढ़कर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसके लिए यूजर खुद जिम्मेदार है, आप नहीं।

ब्लॉग पर दी गई जानकारी को लेकर आप किसी भी प्रकार की कोई गारन्टी नहीं लेते है।

7. अपने ब्लॉग का Sitemap जनरेट करें

जिस प्रकार प्रत्येक बुक के शुरू में सभी चेप्टर का Index Table होता है उसी प्रकार ब्लॉग पर जितनी भी पोस्ट तथा pages है उनके इंडेक्स टेबल को साइटमैप कहते हैं।

साइट मैप के द्वारा यूजर को आपके ब्लॉग के बारे में सारी इनफार्मेशन है एक ही जगह मिल जाती है।

अगर आपको अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग का साइड मैप जनरेट करना ही होगा।

Yoast SEO Plugin के द्वारा आप free में साइट मैप जनरेट कर सकते हैं।

8. अपने ब्लॉग को गूगल Analytics में सबमिट करें

आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आता है, किस देश से आता है, किस पोस्ट पर कितने यूजर आते हैं और भी बहुत सारी जानकारी आपको गूगल एनालिटिक्स से मिलती है।

गूगल Analytics पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है आपको अपने ब्लॉग domain उस पर Add करना है उसके बाद आप अपने ब्लॉग से संबंधित सभी जानकारी उस पर चेक कर सकते हैं।

9. अपने ब्लॉग को गूगल Search Console में सबमिट करें

जब आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं तो गूगल के Crawler उसे Crawl करके गूगल में index करते हैं।

लेकिन अगर आपका ब्लॉग नया है तो आपके पोस्ट को ऑटोमेटिक crawl करने में गूगल 5 से 7 दिन का समय भी लगा सकता है।

इस कारण गूगल ने एक ऑप्शन दिया है गूगल सर्च कंसोल जिसके जरिये आप अपनी पोस्ट को जल्दी से गूगल द्वारा क्रॉल करवा सकते है।

गूगल Search Console में आप free में अपना domain add कर सकते हैं।

जब भी कोई नई पोस्ट लिखे तो उसके URL को सर्च कंसोल में जाकर सबमिट कर दें जिससे गूगल जल्दी से जल्दी (2 से 5 घंटे में) आपकी पोस्ट को crawl कर लेगा।

जिससे आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगी।

10. अपने ब्लॉग पर पहला पोस्ट लिखें

अगर आपने ऊपर बताए गए सारे स्टेज पूरे कर लिए हैं तो आपका ब्लॉग लगभग तैयार है।

अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल और पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

पोस्ट लिखने के लिए आपको अपने niche से संबंधित कीवर्ड ढूंढने होंगे।

कीवर्ड सर्च कैसे करते हैं इसके बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपका ब्लॉग सफल नहीं होगा इस बात की गारंटी है।

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद आपको उसको गूगल के पहले पेज पर रैंक करवाने के लिए उस पोस्ट का SEO करना पड़ेगा।

SEO क्या है तथा 25 Advanced SEO Tips के बारे में विस्तार से बताया है।

11. अपने ब्लॉग से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें यह बताने के बाद अब मैं आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में बताता हूँ

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं आप एक या एक से अधिक तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं।

अब मैं आपको ब्लॉग से पैसा कमाने के सारे तरीकों के बारे में बताता हूं।

(1). गूगल AdSense के द्वारा

गूगल ऐडसेंस बेस्ट Ad नेटवर्क है गूगल से पैसा कमाने के लिए।

लेकिन इसका अप्रूवल मिलना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसके अप्रूवल के लिए आपके ब्लॉग पर यूनिक कंटेंट होना चाहिए।

(2). Affiliate प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमाए

किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने पर वह कंपनी आपको प्रोडक्ट सेल होने पर उसका कुछ कमीशन देती है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे काम करती है इसके बारे में मैंने विस्तार से आर्टिकल लिखा है।

(3). अपना प्रोडक्ट तथा सर्विस बेचकर पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग के द्वारा खुद के प्रोडक्ट तथा सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

आपका खुद का प्रोडक्ट जैसे कोई सॉफ्टवेयर, आपके नाम या Logo की टी-शर्ट, अपने किसी ब्रांड का कोई भी सामान आदि बेच सकते हैं।

(4). अपनी E book सेल करके

अगर आप एक लेखक है और आपकी कोई बुक है तो आप उसकी E book अपने ब्लॉग पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

(5). Sponsored पोस्ट के द्वारा

जिस ब्लॉग पर लाखों में ट्रैफिक आता हैं उस ब्लॉग पर कंपनी तथा बड़ी न्यूज़ मैगजीन अपना प्रचार करने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिश करवाती है जिसके लिए वो आपको एक बड़ा अमाउंट देती हैं।

12. अपने ब्लॉग को प्रमोट करें

अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक लाना होगा।

अपने ब्लॉग पर आप आर्गेनिक ट्रैफिक के अलावा सोशल मीडिया के द्वारा भी ट्रैफिक ला सकते हैं जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, LinkedIn, जीमेल आदि

अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए आपको पेज तथा ग्रुप बनाने होंगे।

अपने ब्लॉग  के आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

निष्कर्ष

ब्लॉगिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें के बारे में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी दी है।

ब्लॉगिंग में ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है क्योंकि उन्हें ब्लॉगिंग करने का सही तरीका नहीं पता है।

मुझे ब्लॉगिंग में काफी सालों का अनुभव है इस कारण मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में सही जानकारी दे सकता हूँ।

इस आर्टिकल में बताये गए steps को फॉलो करके आप आज ही अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।

अगर कोई बात ना समझ आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी।

Share

6 thoughts on “ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें – 12 Step में ब्लॉग तैयार

  • at
    Permalink

    Whenever I read your articles, I like it very much, you keep writing articles like this. How can I start my first blog with little money?

    Reply
  • at
    Permalink

    Thanks for sharing valuable information. These article site links are really helpful for us!

    Reply
  • at
    Permalink

    Ham pahile free me blog banakar baad me use paid me convert kar sakte hai kya? Reply please

    Reply
    • at
      Permalink

      Ha kar sakte hai, Parameshwar

  • at
    Permalink

    Add kaise lag aye,aur apni we side kaiser banaye

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!