फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (बिना कोई कोर्स किए)
क्या आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में मैं आपके साथ वो सभी छोटे-बड़े तरीके शेयर करुँगा जिनकी मदद से आप यह जान पायेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आज के समय डिजिटल मार्केटिंग अपने चरम पर है। आज आप इंटरनेट के जरिए 1 साल इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आप ऑफलाइन काम करके 10 साल में नहीं कमा सकते।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग नहीं आती है तो भी ऐसे बहुत सारे तरीके जिन्हें जानने के बाद आप समझ जाएंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मैं आपके साथ फेसबुक पैसा कैसे कमाए के वह सभी तरीके शेयर करूंगा जिनकी मदद से आप ऐसा कर पाएंगे उसके बाद यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना सीखते है और उसे कैसे अप्लाई करते हैं।
1. अपना प्रोडक्ट बेचकर फेसबुक से पैसे कमाए
जिन लोगों का फेसबुक पर अकाउंट है फेसबुक उन सभी लोगों का डाटा स्टोर करके रखता है। जिस वजह से किसी भी प्रोडक्ट के लिए सही ग्राहक ढूंढना आसान हो जाता है।
जब आप फेसबुक पर फोटो तथा वीडियो लाइक करते हैं तो फेसबुक इन सभी का डाटा अपने पास स्टोर करके रखता है।
फेसबुक पर प्रोडक्ट बेचकर डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट महीने के लाखों रूपए कमाते है।
इसके लिए वह अपने प्रोडक्ट का फेसबुक पर Ads चलाते हैं। जब आप फेसबुक पर नेट चलाते हैं तो आपको अपनी audience चुनने का option मिलता है। आप किन लोगों को ऐड दिखाना चाहते हैं उन लोगों की hobbies क्या है, वो लोग क्या काम करते हैं, कहां रहते हैं, उनकी उम्र क्या है, उनका जेंडर क्या है, लोकेशन क्या है आदि सेलेक्ट कर सकते है।
मान लीजिए आप फेसबुक पर Dog फ़ूड बेचना चाहते हैं तो आप उन लोगों को ढूंढ सकते हैं जो dogs को पसंद करते हैं, dogs की फोटो लाइक करते हैं, dogs पालते हैं आदि आप उन्ही लोगों को अपना Ad दिखा सकते है।
इस कारण इस प्रोडक्ट के बिकने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते हैं।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का थोड़ा भी ज्ञान है तो फेसबुक से महीने के लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
भारत में बहुत सारे लोग हैं जो आज के समय ऐसा कर रहे हैं।
सबसे जरूरी बात यह है कि आप किसी भी दूसरे व्यक्ति का प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं आपके खुद का प्रोडक्ट होना जरूरी नहीं है।
ऐसी बहुत सारी साइट है जहां हजारों की संख्या में प्रोडक्ट मौजूद है आप अपनी पसंद का कोई भी प्रोडक्ट फेसबुक पर बेच सकते है।
आपको हर एक प्रोडक्ट बेचने पर उसका कुछ कमीशन मिलता है जोकि पहले से निर्धारित होता है।
फेसबुक पर प्रोडक्ट कैसे बेचें
- सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं।
- अपने प्रोडक्ट से संबंधित फेसबुक पेज बनाएं।
- उस प्रोडक्ट का फेसबुक पर Ad चलाएं।
- जो भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह उसी व्यक्ति की वेबसाइट पर पहुंच जाएगा जिसने उस प्रोडक्ट को बनाया है।
2. फेसबुक Marketplace से पैसे कमाए
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप लोगों को चीजें बेच सकते है और खरीद भी सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस ऑनलाइन स्टोर की तरह ही होता है क्या आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेच सकते हैं जैसे कपड़े, जूते, गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे
- अपने अकाउंट से फेसबुक मार्केटप्लेस पर Log in हो जाए।
- अपने अकाउंट से अपने प्रोडक्ट डिटेल तथा प्राइस डाले।
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट लोकल एरिया में बेचें क्योंकि इसकी डेलिवरी आपको खुद ही करनी पड़ेगी।
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना सामान बहुत आसान है।
3. अपनी सर्विस देकर फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप किसी भी काम में एक्सपर्ट है तो फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं जिनको ज्वाइन करके आप अपने काम के बारे में वहां जानकारी दे सकते हैं।
ग्रुप में हजारों लाखों लोग उसी फील्ड से जुड़े होते हैं अगर कोई व्यक्ति आपको काम देता है तो आपको पैसा भी देगा।
आप हर प्रकार का काम कर सकते हैं जैसे कोई कंप्यूटर का काम हो या किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग हो आप हर तरह की सर्विस दे सकते हैं।
फेसबुक पर सर्विस देकर पैसे कैसे कमाए
- अपनी सर्विस से संबंधित बहुत सारे फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें।
- अपने काम के बारे में डिटेल डालें अगर फोटो डालनी पड़े तो वो भी डाल सकते हैं।
- जो लोग आपके काम से इंटरेस्टेड हैं उनसे फोन पर बात करें।
4. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है तो आप किसी भी बड़ी कंपनी को फेसबुक के द्वारा कांटेक्ट करके अपनी सर्विस दे सकते हैं।
यह काम आप अपने घर बैठे कर सकते हैं और आप पूरी दुनिया में किसी भी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।
यह काम करने के लिए आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
5. Affiliate मार्केटिंग के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
किसी भी ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि के प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमाना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है।
आप जिस प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं आपको उस प्रोडक्ट पर एक आर्टिकल लिखना होगा इस आर्टिकल को आप फेसबुक पर शेयर करें। जो भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा।
6. फेसबुक पेज से पैसे कमाए
अगर आपके पास फेसबुक पेज है जिस पर हजारों, लाखों follower हैं तो आप एक पेज के द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज monetize करवाना होगा
आपको अपने फेसबुक पेज पर फोटो शेयर करते रहना होगा जिससे लोग फेसबुक पेज के साथ कनेक्ट रहे।
आपको अपना खुद का कंटेंट publish करना होगा अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति की वीडियो शेयर करते हैं तो आपके वीडियो मोनेटाइज नहीं होंगे।
7. फेसबुक पेज तथा ग्रुप को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास फेसबुक पेज या ग्रुप है जिन पर हजारों लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं आप उस फेसबुक पेज या ग्रुप को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो उनको खरीदने के लिए तैयार है क्योंकि फेसबुक पेज पर follower बढ़ाना बहुत मुश्किल काम है।
8. अपने ब्लॉग के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो आप उस ब्लॉग पर फेसबुक के जरिए ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग को फेसबुक पर शेयर करते हैं तो फेसबुक आपको पैसे नहीं देगा बल्कि इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा पाएंगे।
अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपना फेसबुक पेज बनाओ तथा उस पर follower की संख्या बढ़ाओ।
आप बॉलीवुड, राजनीति संबंधित आर्टिकल लिख सकते हैं क्योंकि यह सब पढ़ना लोग बहुत पसंद करते हैं।
9. फेसबुक पर अपना कोर्स बेचकर पैसे कमाए
अगर आप किसी चीज में एक्सपर्ट हैं दूसरे लोगों से बेहतर हैं तो आप अपना वीडियो कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
फेसबुक पर आपको अपने वीडियो को बेचने के लिए लोग आसानी से मिल जाएंगे आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वीडियो आप बिजनेस से संबंधित, डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित या किसी भी सब्जेक्ट से संबंधित बना कर बेच सकते है।
10. फेसबुक App बनाकर पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे प्रोग्रामर है तो आप फेसबुक App बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं बहुत बड़ी कंपनी को अपने फेसबुक पेज से सर्वे करना पड़ता है तो फेसबुक पेज इसे कर पाना मुश्किल होता है। इसके लिए उनको फेसबुक ऐप की मदद देनी पड़ती है अगर आपको प्रोग्रामिंग अच्छी आती है तो आप फेसबुक पर App बनाकर बेच सकते हैं।
11. फेसबुक Influencer बनकर पैसे कमाए
Influencer का मतलब होता है लोगों को प्रभावित करने वाला जैसे बड़े बड़े एक्टर, राजनेता आदि।
आप भी अपने वीडियो के द्वारा लोगों को Influence कर सकते हैं। अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते है तथा किसी बड़े ब्रांड का Paid प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।
अपना खुद का ब्रांड बना कर अपने प्रोडक्ट को अपने वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं।
लोगो को Influence करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको नाचना और गाना ही पड़ेगा अगर आप गाड़ियों का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप ऑटोमोबाइल फील्ड में Influencer बन सकते हैं।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप डिजिटल मार्केट में Influencer बनकर अपना कोर्स बेच सकते है।
12. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
आप फेसबुक ग्रुप पर अपना सेकंड हैंड सामान बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो पुराने सामान की थोड़ी-बहुत मरम्मत करके उसको थोड़ा नया बनाकर फेसबुक पर बेचकर अच्छा पैसा कमाते हैं।
अगर आपके घर में कोई पुराना सामान है जैसे फ्रीज, AC, कार, TV आदि को उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है।
तो मैंने आपके साथ वो सभी तरीके शेयर किए है जिनकी मदद से आप यह जान पाए कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे तथा कमेंट करे।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (बहुत कम subscriber के साथ)
Share
sir apane bahot accha blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai
Thank You Sanket Gavhane
nice info sir thanks