हार्डवेयर क्या है | What is Hardware in hindi
हार्डवेयर क्या है What is Hardware in hindi : इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हार्डवेयर क्या है? What is Hardware in hindi हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है? हार्डवेयर कि डेफिनिशन क्या होती है? हार्डवेयर की 4 केटेगरी कौन-कौन सी होती है?
Table of Contents
हार्डवेयर क्या है What is Hardware in hindi
कंप्यूटर का आविष्कार “चार्ल्स बैवेज” (Charles Bebbage) ने किया था। कंप्यूटर का निर्माण मुख्य रूप से दो घटकों के द्वारा होता है। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
यहां हम सिर्फ हार्डवेयर की बात करेंगे सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हार्डवेयर की परिभाषा
कंप्यूटर के वह सभी फिजिकल पार्ट्स जिन्हे हम अपने हाथों से छू सकते हैं हार्डवेयर कहलाते हैं।
हार्डवेयर को H/D के द्वारा भी दर्शाया जाता है।
सभी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को हार्डवेयर के अंदर इंस्टॉल किए जाते हैं।
बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर का कोई उपयोग नहीं है और बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर कोई उपयोग नहीं है।
हार्डवेयर के उदाहरण CPU, Keyboard, Hard Disk, Monitor, Speaker, Graphics Card
हार्डवेयर के प्रकार
हार्डवेयर मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं आप यह भी कह सकते है कि कंप्यूटर हार्डवेयर की प्रमुख 4 केटेगरी होती है।
- Input Device Hardware
- Output Device Hardware
- Processing Device Hardware
- Memory/Storage Device Hardware
(1) Input Device Hardware
वे सभी डिवाइस जो कंप्यूटर को इनपुट जाने के लिए काम में ली जाती है। कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कहलाती है जैसे
- Keyboard
- Mouse
- स्कैनर (Scanner)
- माइक्रोफोन
(2) Output Device Hardware
वो सभी डिवाइस जो जिनके द्वारा कंप्यूटर दिए गए इनपुट को प्रोसेस करने के बाद आउटपुट show करता है आउटपुट डिवाइस कहलाती है। आउटपुट डिवाइस के उदाहरण
- Monitor (मॉनिटर)
- Speaker (स्पीकर)
- Head Phone (हैडफ़ोन)
- Printer (प्रिंटर)
- Projector (प्रोजेक्टर)
(3) Processing Device Hardware
कंप्यूटर को दिया जाने वाला प्रत्येक इनपुट प्रोसेसिंग डिवाइस के द्वारा होकर ही आउटपुट डिवाइस में जाता है।
मतलब कि सभी प्रकार के operation जैसे Copy, paste, delete, move आदि प्रोसेसिंग डिवाइस के द्वारा ही perform किये जाते है।
Processing Device के उदाहरण
- Mother Board (मदरबोर्ड)
- CPU
- GPU
- Sound Card
(4) Storage Devices Hardware
Storage device का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा को आंशिक या परमानेंट स्टोर करने के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर में Storage device दो प्रकार की होती है।
- Primary Storage Devices
- Secondary Storage Devices
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर
| हार्डवेयर | सॉफ्टवेयर |
| हार्डवेयर एक physical device है। | सॉफ्टवेयर प्रोग्राम तथा डाटा का एक सेट होता है। |
| हार्डवेयर को हम छू सकते हैं। | सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते। |
| उदाहरण Keyboard, Monitor, Mouse, CPU आदि | उदाहरण MS Office, Browser, Antivirus |
| यह सॉफ्टवेयर के द्वारा संचालित होता है। | सॉफ्टवेयर के द्वारा ऑपरेशन परफॉर्म किये जाते है। |
| हार्डवेयर खराब होने पर इसे ठीक कर सकते हैं अथवा नया लगाना पड़ता है। | सॉफ्टवेयर खराब होने पर फिर से प्रोग्रामिंग करके ठीक कर सकते हैं। |
| वायरस का हार्डवेयर पर कोई असर नहीं होता। | वायरस सॉफ्टवेयर को ख़राब कर सकता है। |
| हार्डवेयर को नेटवर्किंग के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह नहीं भेज सकते। | सॉफ्टवेयर को नेटवर्किंग के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं। |
इस तरह हमने आपको हार्डवेयर क्या है what is hardware in hindi हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है हार्डवेयर कि डेफिनिशन क्या होती है हार्डवेयर की 4 केटेगरी कौन-कौन सी होती है आदि सभी जानकारी प्रदान की है हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Share
Nice post bhai main bhi blogging shuru ki hai bhai Bhai thoda help kar do
good post sir