यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए (बिना ज्यादा Subscriber के)

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए : हम सभी लोग दिनभर का अपना पूरा समय फेसबुक, यूट्यूब, Whatsapp तथा अन्य सोशल मीडिया साइट पर बर्बाद कर रहे हैं

लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो दिन में 2 से 3 घंटे काम करके इन सोशल मीडिया साइट्स की मदद से 5 से ₹10 लाख हर महीने का कमा रहे हैं यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए ज्यादा Subscriber की जरुरत नहीं पड़ती ज्यादा views की जरुरत होती है

आज के समय इंटरनेट से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है ऐसे हजारों तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं उनमें से एक तरीका है यूट्यूब How to earn money from Youtube

यूट्यूब से आप फुल टाइम और पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं अगर आप बेरोजगार हैं और काम के लिए भटक रहे हैं और अगर आपके पास टैलेंट है तो आप यूट्यूब से इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आप सोच भी नहीं सकते

Table of Contents

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं लेकिन शुरुआत में आप शुरुआत में आप इन सभी तरीकों से पैसा नहीं कमा सकते क्योंकि कुछ तरीकों से पैसा आप तब कमाना शुरु करेंगे जब आप यूट्यूब पर फेमस हो जायेंगे जैसे स्पॉन्सरशिप वीडियो आदि

1. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले जिस चीज की जरूरत होती है वह है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना।

यूट्यूब वीडियो बनाने की बहुत सारी केटेगरी है जैसे स्टडी वीडियो, फनी वीडियो, कॉमेडी वीडियो, गाने, शॉर्ट मूवी, ज्ञान वर्धक वीडियो आदि।

Step 1. अपना यूट्यूब चैनल बनाकर ऐडसेंस के द्वारा पैसा कमाए

इसके लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए उसके जरिए यूट्यूब पर लॉगिन हो जाए।

Step 2. यूट्यूब ऐडसेंस क्राइटेरिया पूरा करें

यूट्यूब पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है। इस कारण यूट्यूब समय-समय पर अपनी पॉलिसी बदलता रहता है।

यूट्यूब पर वीडियो Monetize करने के लिए 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का watch टाइम पूरा होना चाहिए।

Step 3. अपना गूगल AdSense अकाउंट बनाएं

यूट्यूब वीडियो पर मोनेटाइजेशन ऑन करने के लिए आपके पास अपना गूगल एडसेंस का अकाउंट होना चाहिए।

यूट्यूब पर ऐड के जरिए होने वाली कमाई का सारा लेखा-जोखा इसी अकाउंट पर देखने को मिलेगा।

Step 4. मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करें

कुछ साल पहले तक यूट्यूब वीडियो जो यूट्यूब की पॉलिसी को voilet नहीं करते थे वे अपने आप मोनेटाइज हो जाते थे। लेकिन अब यूट्यूब पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण मोनेटाइजेशन ऑन करने से पहले मैनुअली चेक करता है।

मतलब वह आपके चैनल को देखता है कि आप किस तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते है वह चैनल मोनेटाइजेशन ऑन करने के लायक है या नहीं।

2. Sponsorship (स्पॉन्सरशिप) वीडियो के द्वारा पैसा कमाए

किसी दूसरे व्यक्ति के ब्रांड और प्रोडक्ट को प्रमोट करना स्पॉन्सरशिप कहलाता है।

जिस कंपनी के लिए आप स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाएंगे वह इसके लिए आपको पैसे भी देती है।

Step 1. अपने लिए स्पॉन्सरशिप ब्रांड ढूंढे

मार्केट में लगभग हर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है। ऐसे बहुत सारी वेबसाइट है जिस पर वह कंपनियां अपना अकाउंट बनाती है। अपने प्रोडक्ट की स्पॉन्सरशिप देने के लिए।

आपको स्पॉन्सरशिप लेने के लिए उन वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा तथा उनसे बात करके अपना अमाउंट डिसाइड करना होगा। जैसे famebit.com

3. अपने ब्रांड के प्रोडक्ट बेचकर

बहुत सारे फेमस यूट्यूबर हैं जिन्होंने अपना ब्रांड बना रखा है उस ब्रांड के वे कपड़े, जूते, कैप और भी बहुत सारा सामान ऑनलाइन बेचते हैं।

Step 1. अपना खुद का ब्रांड बनाये

सबसे पहले आपको अपने ब्रांड का नाम सोचना होगा तथा उसका Logo बनाना होगा।

फिर आप उस ब्रांड के द्वारा कौनसा सामान बेचना चाहते हैं यह डिसाइड करें जैसे कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि अपने प्रोडक्ट तैयार करवाएं।

Step 2. अपने वीडियो में अपने ब्रांड का प्रमोशन करें

आपनी हर वीडियो में लोगों से आपके प्रोडक्ट खरीदने के लिए करें अपील करे उन्हें इसके फायदों के बारे में बताएं इस तरह आप अपना प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

Step 3. अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर खोलें

अगर आप अपने ब्रांड को आगे तक ले के जाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाएं दूसरे ऑनलाइन स्टोर पर अपना सामान बेचने से आपको कम लाभ होगा।

4. अपने सब्सक्राइबर के द्वारा पैसे कमाए

आप अपने सब्सक्राइबर के साथ special treat करके भी पैसा कमा सकते हैं।

Step 1. अपने यूट्यूब चैनल Live Stream करके

आप अपने चैनल पर Live जाकर उनके साथ बात करके उनके कमेंट का रिप्लाई करके उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

उस टाइम लोग आपको Super Chat के द्वारा पैसा देते हैं जो सीधा आपके खाते में जाता है।

जो लोग पैसा देते हैं उनका नाम कुछ समय के लिए हाईलाइट होता है।

Step 2. अपने चैनल की Membership प्रदान करके

आपको अपने सब्सक्राइबर को मेंबरशिप लेने के लिए मोटिवेट करना होगा उन्हें यह बताएं कि यह मेंबरशिप लेने से क्या फायदा होगा।

Youtube join program
Source : BB Ki Vines

मेंबरशिप लेने से लोगों को स्पेशल Emoji तथा Batch मिलते हैं जिनका वे कमेंट करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Crowdfunding के द्वारा पैसा कमाए

आसान भाषा में बात करें तो क्राउडफंडिंग का मतलब होता है। चंदा इकट्ठा करना यह काम कोई नया नहीं है हमेशा ही राजनीतिक पार्टीया चुनाव के लिए चंदा इकट्ठा करती है।

लेकिन आज के समय क्राउडफंडिंग लेने के तरीके बदल गए है सब कुछ ऑनलाइन हो गया है।

किसी भी सामाजिक कार्य, अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने या दूसरों की मदद करने के लिए आप ऐसा कर सकते हैं।

Step 1. Crowdfunding के लिए अपना अकाउंट बनाएं

ऐसी बहुत सारी साइट है जिन पर आप अपना अकाउंट बना सकते है। जैसे fueladream

Step 2. Crowdfunding को प्रमोट करें

आप अपने वीडियो में लोगों से क्राउडफंडिंग के लिए अपील कर सकते हैं। आपको यह बताना होगा कि किस वजह के लिए आप ऐसा कर रहे है यूट्यूब के अलावा भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप यह कर सकते हैं।

6. अपने वीडियो के राइट्स दूसरों को देकर पैसे कमाए

जब कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है तो बहुत सारे न्यूज़ चैनल और अन्य लोग इस वीडियो को अपने चैनल पर दिखाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें उस वीडियो के राइट्स खरीदने पड़ते हैं।

Step 1. अपनी Contact डिटेल about us पेज पर डाले

youtube about us detail यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
Source : BB Ki Vines

अगर कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो देखकर आप से कांटेक्ट करना चाहे तो इसके लिए आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल डालनी होगी जैसे अपना ईमेल ID, अपना ऑफिस एड्रेस, अपनी इंस्टाग्राम आईडी आदि।

ऐसी बहुत सारी साइट है जहां पर आप अपने वीडियो के राइट्स बेच सकते है।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए के इस लेख में हमने आपको उन तमाम तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है 

अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहते है तो ज्यादा सोच विचार न करे तुरंत स्टार्ट कर दे

वैज्ञानिक सारी मेडिकल रिसर्च चूहों पर ही क्यों करते हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!