RSVP फुल फॉर्म तथा इसका मतलब
RSVP Full Form in hindi : आपने बहुत कार्डो पर RSVP देखा होगा यह RSVP क्या होता है और RSVP का use क्यों किया जाता है RSVP Full Form in hindi के इस लेख में हम आपको RSVP की फुल फॉर्म के अलावा इसका प्रयोग कब और कहां किया जाता है RSVP का फुल फॉर्म भी बताएंगे
Table of Contents
RSVP Full Form in hindi RSVP फुल फॉर्म
RSVP का फ्रेंच भाषा में फुल फॉर्म “Repondez s’il vous plait” होता है जिसका अंग्रेजी में अर्थ “Please Respond” होता है तथा इसका हिंदी में अर्थ होता है “कृप्या उत्तर दे”
RSVP का इतिहास
RSVP का इस्तेमाल किसी लेटर और इन्विटेशन (Invitation) कार्ड के आखिर में किया जाता है इसका इस्तेमाल करके इन्विटेशन भेजने वाला यह जानना चाहता है कि कौन-कौन उसके फंक्शन या पार्टी में आना चाहते हैं और कौन नहीं ताकि वह लोगों की संख्या के हिसाब से तैयारी कर सकें
EMI का फुल फॉर्म क्या होता है?
BAMS का फुल फॉर्म क्या होता है?
किसी शादी या पार्टी के लिए जितने लोगों को इन्विटेशन भेजा जाता है उतने लोग उपस्थित नहीं होते हैं इस कारण बहुत सारा खाना खराब होता है ऐसा ना हो इसलिए लोगों से पूछा जाता है कि आप फंक्शन में आ सकते हैं या नहीं

धीरे-धीरे RSVP उपयोग कम होने लगा क्योंकि इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि सभी लोगो को रिप्लाई करना पड़ता था क्योंकि उस समय संदेश भेजने के लिए चिट्ठी का उपयोग किया जाता था मोबाइल का नहीं इसलिए लोगों को घर से बाहर जाना पड़ता था और पैसे खर्च करके चिट्ठी भेजनी पड़ती थी जिसके कारण सभी लोग रिप्लाई नहीं करते थे इसलिए बाद में RSVP को RSVP, Regrets Only कर दिया गया
RSVP का क्या मतलब होता है
RSVP, Regrets Only का मतलब होता है अगर आप रिप्लाई नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि आप फंक्शन में आ रहे है इसलिए केवल वही लोग रिप्लाई करें जो फंक्शन में उपस्थित नहीं हो सकते बाकी के लोग रिप्लाई ना करें
इसका फायदा यह हुआ कि केवल उन्हीं लोगों को वापस रिप्लाई करना होता था जो उपस्थित नहीं हो सकते
वर्तमान में RSVP कैसे भेजेते है
आज के समय इंटरनेट का उपयोग होने लगा है इसलिए किसी को दे सन्देश मोबाइल या ईमेल के द्वारा भेज सकते है इसके लिए चिट्टी लिखने और पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है
आजकल बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट आ गई है जिसके द्वारा आप लोगों को इन्विटेशन भेज सकते हैं तथा लोग आपसे उसी वेबसाइट पर मैसेज सेंड करके अपनी बात कह सकते हैं मतलब जिस वेबसाइट के द्वारा आप इन्विटेशन भेजते हैं वहां लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और चैट भी कर सकते है और इस काम के लिए निवेदन भेजने वाले का पैसा लगता है और किसी का कोई पैसा नहीं लगता
RSVP कहाँ से भेजें
आजकल ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप RSVP भेज सकते हैं जैसे RSVPify , Weddingwire, Theknot, RSVPmenow आदि
RSVP Full Form in hindi के इस आर्टिकल में हमने आपको RSVP का फुल फॉर्म के अलावा यह भी बताया है कि RSVP का इस्तेमाल कब और कहां किया जाता है
GPS की फुल फॉर्म क्या होती है?
Share