MNP स्टेटस : Jio, Bsnl, Airtel, Idea

MNP स्टेटस : MNP का फुल फॉर्म मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी है। यह मोबाइल फोन यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए एक प्रक्रिया है जो अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बदले बिना एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में स्विच करने की सुविधा देता है। इंडिया में बहुत सी टेलीकॉम कंपनी है BSNL, Reliance Jio, Airtel, Vodafone idea आपको अपना नंबर पोर्ट करने के लिए कुछ चरणों से गुजरना होगा।

इंडिया में टेलिकॉम कम्पनियों की निगरानी TRAI(ट्राई टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के द्वारा की जाती है। TRAI का मुख्य उद्देश्य दूरसंचार सेवाओं को सुचारु रूप से चलाना, उनसे जुड़े विवादों का निपटारा करना और उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत का निपटारा करना है।

 MNP स्टेटस कौन नहीं चेक कर सकता है?

इंडिया को 2 Subscriber Zone me बाटा गया है जोन 1 और जोन 2, केवल जोन 2 वाले लोग ही अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

      Subscriber Zone 1         Subscriber Zone 2
Delhi, Haryana Andhra Pradesh, Assam
Gujarat, Bihar, Kolkata
Jammu & Kashmir Karnataka
Maharashtra, Mumbai Kerala
Punjab Madhya Pradesh
Rajasthan North East, Odisha
UP East UP West Tamil Nadu
Himachal Pradesh West Bangal

अपना स्टेटस चेक करें

mnp स्टेटस चेक करने के बहुत से तरीके है जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर, SMS के द्वारा, Customer Care से संपर्क करके भी जानकारी ली जा सकती है। हम mnp स्टेटस चेक करने का जो तरीका बता रहे है उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।     

MNP स्टेटस ऑनलाइन जांचने की प्रक्रिया।

चरण 1:  सबसे पहले mnpindia.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Menu में  Know your porting status पर क्लिक करें। 

mnp Status Website
MNP Status Website

चरण 2: अब आपके सामने एक Window Open होगी जिसमे आपको आपका मोबाइल नंबर और यूपीसी(UPC) कोड जैसे कुछ महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करने के लिए कहेगा। UPC का मतलब Universal Product Codes जो आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आता है जब आप पोर्ट के लिए 1900 पर मैसेज भेजते है। 

चरण 3: उसके बाद आपको एक Captcha Code डालना होगा जो बॉक्स के सामने दिया हुआ होगा।

चरण 4: ये सब करने के बाद Submit बटन पर टैप करें।

चरण 5: अगर आप कुछ भी गलत information देते है तो ये आपको दुबारा सारी information डालने को कहेगा।

अपना नंबर पोर्ट करने की प्रक्रिया

Mobile Number Port करने के कुछ नियम है जिन्हे आपको फॉलो करना होगा।

अगर आपने किसी भी कंपनी की नई SIM खरीदी है तो आप 3 महीने से पहले उस Number को Port नहीं कर सकते।

अगर आपने अपना नंबर Port करवाया है तो भी आप 3 महीने से पहले उस Number को Port नहीं कर सकते।

चरण 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) जनरेट करना होगा। जो की नीचे दिए गए फॉर्मेट में भेजना होगा।

PORT <10 अंकों का मोबाइल नंबर> 1900 पर send कर दीजिये।

चरण 2: SMS भेजने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर यूपीसी कोड प्राप्त होगा। यह कोड उस टेलिकॉम कंपनी के द्वारा भेजा जायेगा जिसमे आप अभी रजिस्टर्ड है।

चरण 3: अब आपको उस ऑपरेटर के पास जाना है जिसमे आप अपना नंबर पोर्ट करना चाहते हैं। वहां आपको UPC कोड बताना होगा। और आपको अपनी एक फोटो युक्त ID जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा।

चरण 4: ये सब होने के बाद ऑपरेटर आपको एक नया सिम कार्ड देगा। पूरी प्रक्रिया में सात दिन लग सकते हैं और उस कंपनी के प्लान के अनुसार आपको कुछ रुपये का शुल्क भी देना पड़ सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद mnp स्टेटस चेक करना आ गया हैं । यहां आप jio mnp Status, आइडिया mnp स्टेटस, एयरटेल mnp स्टेटस, भी चेक कर सकते हैं। यदि आपके पास इससे सम्बंधित और कोई प्रॉब्लम है तो आप Comment Section में लिख सकते है। अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना न भूले।

FAQ Question (Frequently Asked Questions)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!