MCA full form in hindi | MCA फुल फॉर्म
MCA full form in hindi : क्या BCA किए बिना भी MCA कर सकते हैं। MCA कितने साल का होता है। इस आर्टिकल में आपको MCA full form in hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
➺ अगर आपने BA तथा Bsc किया है। तब भी आप भी MCA कर सकते हैं।
Table of Contents
MCA फुल फॉर्म | MCA full form in hindi
अंग्रेजी में : “Master of Computer Applications”
हिंदी में : “कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर”
MCA Course क्या है और MCA Course duration
➺ MCA Course कंप्यूटर के क्षेत्र में एक मास्टर डिग्री है। जो आप किसी भी बैचलर डिग्री के बाद कर सकते हैं। आईटी कंपनी में बड़ी पोस्ट की जॉब पाने के लिए मास्टर डिग्री की जरूरत होती है।
➺ MCA Course के बिना भी आपको बहुत सारी जॉब मिल सकती हैं लेकिन इसका एडवांटेज यह है कि जब कभी फ्यूचर में आप किसी company में बड़े पद के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पास मास्टर डिग्री होना जरूरी होता है।
➺ अगर अपने BCA किया है तो MCA Course 2 साल का होता है इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं लेकिन अपने BA किया है तो MCA Course 3 साल का होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं।
MCA में एडमिशन इनके लिए योग्यता
➺ Top MCA कॉलेज या यूनिवर्सिटी में admission के लिए आपको एग्जाम देना पड़ता है। भारत कि यूनिवर्सिटी या कॉलेज कौन-कौन सी है और इस एग्जाम की तैयारी कैसे करें यह इस आर्टिकल में आगे बताया गया है।
➺ इसके अलावा MCA में एडमिशन के लिए आपके पास स्पेशल एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जैसे –
➺ अगर आपने BCA Course किया है तो आप MCA Course आसानी से कर सकते हैं।
➺ अगर आपने दूसरी कोई ग्रेजुएशन की डिग्री की है जैसे BA तथा BSC तो आपके 10+2 में Maths सब्जेक्ट होना चाहिए।
➺ ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
MCA Course की fees कितनी होती है?
➺ MCA Course की फीस सभी कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी की अलग-अलग होती है। यह ₹50,000 से ₹2,50,000 तक सालाना हो सकती है। जिस कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे है आपको वहां पता करना होगा।
MCA Course के सिलेबस में क्या-क्या होता है?
➺ अगर अपने BCA किया है तो MCA Course 2 साल का होता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं लेकिन अपने BA या Bsc किया है तो MCA Course 3 साल का होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। मतलब हर सेमेस्टर में आपको अलग-अलग बुक्स पढ़नी होती है।
1st year syllabus:
Computer organisation, C programming, UNIX & shell programming, mathematical foundation of computer science, object oriented system in C++
2nd year syllabus:
Computer Network System Program, Database Management System, Operating System, Computer Graphics and Animation Foundation of e-commerce etc
3rd year syllabus:
➺ Web Technology EPR system, Management Information System, Specialization subjects etc
➺ Final year के last सेमेस्टर में आपको सिर्फ industrial project ही करना होता है।
➺ Final year में आपको एक Specialization subjects चुनना होता है। Specialization subjects की लिस्ट आपको आगे इस article में मिलेगी।
MCA Course के फायदे
➺ MCA Course करने के बाद आप आईटी (IT) के क्षेत्र में अच्छी Job कर सकते हैं। MCA Course करने के बाद आईटी क्षेत्र में प्रमुख जॉब कौन सी है यह आगे इस आर्टिकल में बताया गया है।
➺ MCA करने के बाद आपको विदेश में भी आईटी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है।
➺ आप अपना खुद का IT Startup भी खोल सकते हैं।
➺ आज के दौर में सबसे ज्यादा डिमांड कंप्यूटर आईटी प्रोफेशनल की है।
➺ MCA करने के बाद आप किसी कॉलेज or यूनिवर्सिटी में टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
MCA Course करने के बाद आप कहां-कहां job कर सकते है?
- Stock Exchange मार्केट में काम कर सकते है।
- Banking Sector में काम कर सकते है।
- e-Commerce Company में काम कर सकते है।
- Schools and College में टीचर की जॉब कर सकते है।
- Government Agencies में कंप्यूटर सेक्टर में काम कर सकते है।
- Networking Company में काम कर सकते है।
- Database Management Company में डाटा मैनेज करने का काम कर सकते है।
- Software Development Company में सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते है।
- Data Communications Company में काम कर सकते है।
MCA Course के बाद सैलरी
➺ MCA करने के बाद अच्छी सैलरी मिलती है। अगर आपका किसी आईटी कंपनी में प्लेसमेंट होता तो सालाना पैकेज 2.5 लाख से ऊपर ही होता है और यह समय के साथ साथ बढ़ता जाता है।
MCA exam के लिए syllabus
MCA एग्जाम में मुख्य रुप से चार subject होते है।
- Mathematics & Statistics,
- Abstract Reasoning,
- English comprehension and Verbal Ability,
- Computer Concepts
➺ इस exam में 100 question पूछे है और 90 मिनट का समय मिलता है।
➺ इस exam की बेस्ट तैयारी के लिए आपको 3 वर्ष के previous paper को जरुर पढ़ना चाहिए।
MCA exam की तैयारी कैसे करे
MCA एग्जाम की तैयारी के लिए आपको टॉप books की list नीचे दी गयी है।
- M.C.A written by V.V.K. Subburaj
- Davis, Olson, Management Information System
- Pal Chaudhary, P. “Computer Organization & Design”, PHI
- TANCET MCA-Anna University, written by V.V.K. Subburaj
- MCA books written by J.V. Subramanyam
- Brian O, Management Information System
MCA करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते है
- किसी भी IT कंपनी में Software Developer
- किसी भी IT कंपनी में Software Publisher
- IT कंपनी में Project Leader
- IT कंपनी में Computer Scientist
- IT company में Junior Programmer
- IT company में Systems Administrator
- IT company में Database Administrator
- Software Engineer or Programmer
- Computer Support Service Specialist
MCA Course के लिए प्रमुख कॉलेज कौन-कौन सी है?
➺ MCA करने के लिए इंडिया में बहुत सारी प्राइवेट कॉलेज है जिनमें आप बिना किसी एग्जाम के एडमिशन ले सकते है। लेकिन टॉप MCA कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको entrance एग्जाम देना होता है। MCA Course करने के लिए टॉप college की list नीचे दी गई है।
- Motilal Nehru National Institute Of Technology, Ahmedabad
- P. S. G. College Of Technology, Coimbatore
- National Institute Of Technology, Tiruchirappalli
- Birla Institute Of Technology, Mesra
- Christ University, Bangalore
- National Institute Of Technology, Rourkela
- School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad
- National Institute Of Technology Karnataka, Surathkal
MCA के Specialization सब्जेक्ट कौन-कौन से होते है?
- Application software
- Hardware Technology
- Management information system
- Internet technology
- Software development
- System management
- System development
- Troubleshooting
उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल ” MCA full form in hindi ” पसंद आया होगा इसे share करना नहीं भूले
Share