GUI Full Form in hindi | GUI का फुल फॉर्म
GUI Full Form in hindi : आज हम आपको बताएँगे कि GUI Full Form in Hindi, GUI का फुल फॉर्म क्या है, GUI क्या होता है, GUI क्या है, GUI का हिंदी में क्या अर्थ होता है
Table of Contents
GUI Full Form in hindi
कंप्यूटर के साथ Interact करने के लिए यूजर को एक interface की जरूरत होती है जिसे GUI कहते हैं GUI का फुल फॉर्म “Graphical User Interface” होता है
Interface का मतलब होता है व्यक्ति तथा कंप्यूटर के मध्य वार्तालाप करने के लिए एक जरूरी माध्यम जैसे सभी प्रकार के Windows इंटरफ़ेस का उदाहरण है
Components of GUI
व्यक्ति को कंप्यूटर के साथ Interact करने के लिए बहुत सारी डिवाइस इस काम में ली जाती है जैसे
AD (ईस्वी) का फुल फॉर्म क्या होता है
Three-D GUI
थ्री डाइमेंशनल ग्राफिक्स की खोज के बाद User के लिए कंप्यूटर के साथ Interact होना और भी आसान हो गया
थ्री डाइमेंशनल ग्राफिक्स का प्रयोग करके फिल्मों में बेहतरीन दृश्य फिल्माए जाते हैं इसे 1993 में बनी फिल्म जुरासिक पार्क (Jurassic Park) में डायनासोर को थ्री डाइमेंशनल ग्राफिक्स के द्वारा ही क्रिएट किया गया था
GUI के लाभ
GUI के माध्यम से व्यक्ति का मशीनों के साथ इंटरेक्शन को आसान बनाया जाता है
स्क्रीन पर दिखने वाले Icons तथा उनका आकार, एक Click में प्रोग्राम रन करना, Menu का आकार तथा shapes आदि को graphical रुप में दर्शाया जाता है
GUI के माध्यम से आपको किसी भी प्रोग्राम को रन करने के लिए एक क्लिक करने की जरूरत होती है
GUI से पहले Linux विंडो यूज होती थी जिसमें अलग-अलग प्रोग्राम को करने के लिए अलग-अलग कमांड (Command) लिखने की जरूरत होती थी जो कि बहुत ही मुश्किल तथा समय लगने वाला काम होता था जिसमें बहुत सारी कमांड को याद करना पड़ता था
GUI Full Form in hindi GUI का फुल फॉर्म के इस लेख में हमने आपको फुल फॉर्म के अलावा भी GUI Interaction Devices कौन-कौन सी है Three-D (थ्री डाइमेंशनल) ग्राफिक्स का use कहा होता है ग्राफिक्स को use करने के फायदे बहुत सारी जानकारी प्रदान की है हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह इन्फॉर्मेशन फायदे मंद होगी