Google Full Form in hindi | Google फुल फॉर्म

Google Full Form in hindi : गूगल एक अमेरिकन Multinational technology कंपनी है जो इंटरनेट से रिलेटेड सर्विस प्रोवाइड करवाती है जैसे Online advertisement, दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud computing) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी आदि।

गूगल फुल फॉर्म क्या होती है इसको लेकर बहुत सारा कन्फ्यूजन रहता है। इस आर्टिकल में हम आपको Google फुल फॉर्म के अलावा भी google के बारे में बहुत सारी जानकारी देंगे।

Google Full Form in hindi

Google का फुल फॉर्म होता है :

Global Organization of Oriented Group Language of Earth

यह Goolge की official फुल फॉर्म नहीं है

Google word का कोई भी meaning नहीं होता है।

Google का इतिहास

Google कंपनी जब शुरु की गई थी तब इसका नाम “Googol” रहा

जिसका मतलब होता है एक के आगे 100 जीरो (1000000000……) क्योकि गूगल पर अनगिनत pages होंगे ऐसा गूगल के फाउंडर ने सोचा था।

लेकिन जब इस कंपनी के बारे में एक न्यूज़ पेपर में छपा तो “Googol” के स्थान पर “Google” छाप दिया इस कारण इसका नाम “Google” रख दिया गया।

Google की स्थापना कब हुई

Google की स्थापना सितंबर 1998 में हुई थी इसके फाउंडर Larry Page तथा Sergey Brin थे उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करते हुए उनकी स्थापना की थी वर्तमान में Google का हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में है।

Google कंपनी की सर्विसेज

Google कंपनी बहुत प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करती है जैसे Web Based सर्विस, सॉफ्टवेयर सर्विस एंड and हार्डवेयर सर्विस।

Web based service

Google की वेब बेस्ड सर्विस में gmail, Google Maps, Google कैलेंडर, Google Drive, Google Docs, Google Sheets, Google Photos, Google Translator जो दुनिया की बहुत सारी लैंग्वेज को एक लैंग्वेज दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है।

Software सर्विस

Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, Smart watch, टेलिविजन, Google क्रोम ब्राउजर आदि प्रकार की सॉफ्टवेयर सर्विस provide करता है।

Hardware Services

जनवरी 2010 में Google ने Nexus one android smartphone लॉन्च किया था।

सन 2011 में Chrome book लांच किया था जो एक नए प्रकार का कंप्यूटर था जो Chrome Operating system पर काम करता था।

सन 2013 में google ने chrome cast dongle लॉन्च किया था जो स्मार्टफोन को टेलीविजन से कनेक्ट करता था।

Google की वो क्वालिटी जिनके कारण google आज इतना famous है।

simplicity (सिंपलीसिटी)

Google सर्च इंजन का होमपेज बहुत ही सिंपल है इस पर सर्च का एक बड़ा सा बॉक्स दिखता है जोकि user-friendly है जिसके कारण सर्च करने में बहुत आसानी होती है

Accuracy (सटीकता)

Google सर्च का डाटा बहुत ही सटीक होता है आप Google पर जो भी सर्च करते हैं यह उसी से संबंधित डाटा आपको show करता है

People Connectivity

Google पर सभी प्रकार के प्रोडक्ट खरीदे तथा बेचे जाते हैं इस कारण लोगों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ती है

Information (सूचना)

Google पर हर प्रकार की सूचना का भंडार है जो हर व्यक्ति की प्रॉब्लम solve करने के काम आती है

Google for everyone 

दुनिया के हर प्रोफेशन से संबंधित सूचना Google पर मिल जाएगी चाहे वह किसी भी सब्जेक्ट से सम्बंधित जानकारी हो या किसी इंजीनियरिंग फील्ड की जानकारी ये सब Google पर आसानी से मिल जाएगी दुनिया के हर व्यक्ति के लिए Google किसी न किसी तरह से उपयोगी है

Add information on Google

दुनिया का कोई भी व्यक्ति google पर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है अपने बिजनेस को लोगों के साथ शेयर कर सकता है चाहे वेबसाइट के जरिए या एडवर्टाइजमेंट के जरिए

Share Information

Google के प्रोडक्ट जीमेल के द्वारा लोग आपस में वीडियो, ऑडियो, PDF या किसी डॉक्युमेंट के माध्यम से इंफॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं पहले जो इंफॉर्मेशन डाक के जरिए भेजी जाती थी अब वह इंफॉर्मेशन कुछ ही सेकंड में पहुंच जाती है

Accessibility (पहुँच)

Google को आप कहीं भी और किसी भी स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है Google की ज्यादातर सर्विसेज बिल्कुल फ्री होती है

Google Full Form in hindi Google फुल फॉर्म के इस आर्टिकल में हमने आपको Google फुल फॉर्म के अलावा भी google के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है जैसे Google फुल फॉर्म Google की स्थापना कब हुई Google कंपनी की सर्विसेज Google की वो क्वालिटी जिनके कारण google आज इतना famous है हम उम्मीद करते है की Google फुल फॉर्म का यह आर्टिकल ज्ञान वर्धक होगा

DSLR फुल फॉर्म | DSLR और SLR कैमरा में अंतर

Share

One thought on “Google Full Form in hindi | Google फुल फॉर्म

  • at
    Permalink

    धन्यवाद, इस पोस्ट को हमारे साथ साझा करने के लिए। आपकी इस पोस्ट से हमने बहुत कुछ सीखा है। ऐसी ही जानकारी आगे और भी हमारे साथ शेयर करते रहिएगा धन्यवाद।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!