DSLR Full Form in hindi | DSLR फुल फॉर्म
DSLR Full Form in hindi : DSLR Full Form in hindi, DSLR की फुल फॉर्म क्या होती है,DSLR में फोटो कैसे खींचे, DSLR कैसे यूज़ करे इस आर्टिकल में इन सब बातों की जानकारी दी गयी है
DSLR Camera में light एक लेंस के द्वारा enter करती है
DSLR Camera में 45 डिग्री के कोण पर एक mirror लगा होता है जो कैमरा के अंदर आने वाली लाईट को ऊपर की तरफ प्रिज्म पर reflect (मोड़) देता है
इसी कारण view finder में से देखने पर हमें फोटो का preview दिखाई देता है
यह प्रोसेस SLR camera के अंदर भी होती थी लेकिन SLR camera में ऐसी क्या कमी थी कि मार्केट में DSLR Camera की जरुरत पड़ी
इस आर्टिकल की खास बातें
- DSLR Full Form in hindi DSLR फुल फॉर्म क्या होती है
- DSLR कैमरा में कौन-कौन से पार्ट्स होते है
- DSLR कैमरा कैसे काम करता है DSLR कैसे यूज़ करे
- DSLR कैमरा में फोटो कैसे खींची जाती है
- SLR और DSLR में क्या अंतर होता है
- DSLR कैमरा के फायदे
Table of Contents
DSLR Full Form in hindi DSLR फुल फॉर्म क्या
DSLR की फुल फॉर्म होती है “Digital Single Lens Reflex”
SLR की फुल फॉर्म होती है “Single Lens Reflex”

DSLR कैमरा में कौन-कौन से पार्ट्स होते है
- Lens : Zoom In और Zoom Out करने के काम आता है
- Reflex Mirror : लेंस के द्वारा आने वाली light को ऊपर की तरफ reflect करता है
- Image Sensor : फोटो खींचने के काम आता है
- View Finder : फोटो preview देखने के काम आता है
- Prism : प्रिज्म mirror से reflect light को पुनः reflect करके view finder में फोटो प्रीव्यू दिखाता है
DSLR कैमरा कैसे काम करता है?
➺ DSLR कैमरा में लाईट लेंस के द्वारा प्रवेश करती है कैमरा के अंदर Multiple glass element होते हैं जिसके द्वारा हम कैमरा में प्रवेश करने वाली लाईट को कंट्रोल कर सकते हैं जिसे हम साधारण भाषा में Zoom In और Zoom Out करना कहते है
➺ कैमरा के अंदर एक aperture (छेद) होता है जिस पर light होती हुई mirror पर पड़ती है
➺ Aperture के अंदर बहुत सारी ब्लेड होती हैं जिसके द्वारा mirror पर पड़ने वाली light को कंट्रोल कर सकते हैं
➺ अगर light बहुत सारे angle से कैमरा के अंदर enter करती है तो फोटो धुंधली हो जाती है अगर ज्यादा स्पष्ट फोटो खींचने हो तो Aperture की साइज को कम रखना चाहिए जिससे कि सीधा प्रकाश mirror पर पड़ता है और फोटो अच्छी आती है
DSLR कैमरा में फोटो कैसे खींची जाती है

➺ पहले हम View Finder में देखकर यह निश्चित कर लेते हैं कि हमें कैसी फोटो खींचनी है और उसके बाद हम फोटो खींचने के लिए क्लिक करते हैं
➺ जब हम क्लिक करते हैं तो mirror जो light को reflex करने का काम करता है ऊपर उठ जाता है और लाइट सीधे सेंसर पर पड़ती है वह सेंसर फोटो खींच लेता है
➺ जब हम फोटो क्लिक करते हैं तो हल्की सी आवाज आती है यह आवाज mirror के ऊपर उठने के कारण आती है
➺ जब मेरे ऊपर उठता है तो फोटो खींचने वाले को काली स्क्रीन दिखाई देती है और 1 सेकंड के बाद हमें फोटो दिखाई देने लगती है
➺ जो भी फोटो खींचते हैं एक साथ लाखों pixels को जोड़कर बनाई जाती है Pixels जितना ज्यादा होते है फोटो उतनी ही अच्छी आती है
SLR और DSLR में क्या अंतर होता है
➺ DSLR की फुल फॉर्म होती है Digital Single Lens Reflex और SLR की फुल फॉर्म होती है Single Lens Reflex
➺ DSLR एक डिजिटल कैमरा है इसमें डिजिटल मेमोरी कार्ड का यूज किया जाता है इस कैमरे में सिंगल लेंस का इस्तेमाल है
➺ DSLR कैमरा की साइज SLR कैमरा से बड़ी होती है
➺ DSLR कैमरा कैमरा SLR कैमरा का अपडेटेड वर्जन हैं
➺ DSLR कैमरा के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जबकि SLR कैमरा जो की फोटोग्राफी वाला होता है उसमें वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते
➺ SLR कैमरा में एक फोटो रोल का इस्तेमाल होता है जो कि प्लास्टिक तथा gelatin (गैलेटिन) का यूज करके बनाई जाती है जबकि DSLR कैमरा इमेज को मेमोरी कार्ड में सेव करता है
➺ DSLR कैमरा में कम light में भी फोटो अच्छी आती है जबकि SLR कैमरा में फोटो खींचने के लिए अच्छी लाइट का होना जरूरी है लेकिन जब लाइट अच्छी हो तो दोनों कि फोटो में ज्यादा अंतर नहीं होता
DSLR कैमरा के फायदे
- DSLR कैमरा की स्पीड SLR कैमरा के मुकाबले ज्यादा होती है
- DSLR कैमरा की फोटो क्वालिटी अच्छी होती है
- DSLR कैमरा में interchangeable लेंस होते है
- DSLR कैमरा में ऑप्टिकल viewfinder होता है
- DSLR कैमरा में low noise होती है
- DSLR कैमरा की focusing फ़ास्ट होती है
- DSLR कैमरा में dust removal सिस्टम होता है
DSLR Full Form in hindi, DSLR में फोटो कैसे खींचे, DSLR कैसे यूज़ करे इस आर्टिकल में इन सब बातों की जानकारी दी गयी है
Share