List of president of india in hindi – 1947 to 2020

List of president of india in hindi : भारत देश का राष्ट्रपति देश का राष्ट्राध्यक्ष और देश का प्रथम नागरिक होता है। भारत की तीनो सेनाओं (जल, थल और वायु) की कमान राष्ट्रपति के पास होती है। भारत का राष्ट्रपति तीनो सदनों लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुना जाता है। भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची

स्वतंत्रता से लेकर अब तक भारत में 13 राष्ट्रपति हो चुके है। वर्तमान में भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद है। इन सभी 13 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति भी हुए हैं जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाये गए थे। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद थे।

भारतीय इतिहास में दो राष्ट्रपति ऐसे हुए है जिनकी पदस्थ रहते हुए मृत्यु हुई, ज़ाकिर हुसैन और फ़ख़रुद्दीन अली अहमद। वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद है, जिन्होंने 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की थी।

President of India qualification राष्ट्रपति बनने की योग्यताएँ –

  • वह व्‍यक्‍ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • वह व्‍यक्‍ति लोकसभा का सदस्‍य निर्वाचित किए जाने के योग्‍य हो।
  • वह व्‍यक्‍ति किसी भी लाभ के पद पर कार्यरत न हो।

President of India Selection Process राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

राष्ट्रपति का निर्वाचन इलेक्टोरल कॉलेज के द्वारा किया जाता है इलेक्टोरल कॉलेज में निर्वाचित मंडल के सदस्य होते हैं लोकसभा राज्यसभा राज्यों के विधानसभा के विधायक आदि मिलकर राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है

राष्ट्रपति भवन (राष्ट्रपति का निवास स्थान) :

भारत का राष्ट्रपति भवन भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है।

राष्ट्रपति भवन की डिज़ाइन ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लैंडसीर लुटियंस द्वारा बनाई गई थी। भारत और इंग्लैंड के वायसराय हाउस का निर्माण एडविन लुटियंस के द्वारा ही किया गया था, इसके लिए उन्हें लगातार लगभग 20 वर्षो तक दोनों देशों के बीच यात्रायें करनी पड़ी।

राष्ट्रपति भवन चार मंजिला ईमारत है जिसमे 340 कमरे है। जिसमें स्वागत कक्ष, अतिथि कक्ष और कार्यालय भी शामिल है। जिसे हवेली भी कहा जाता है। राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास भी यहीं है।  

राष्ट्रपति भवन का परिसर 130 हेक्टेयर (320 एकड़) में फैला है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा निवास स्थान है।

राष्ट्रपति का वेतन और भत्ते 

1. राष्ट्रपति सैलरी 5 लाख रुपये है। और इस पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।

2. इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा सुविधा और आवास मिलते हैं।

4. राष्ट्रपति की पत्नी को भी हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर दिए जाते है।

रिटायरमेंट के बाद

1. हर महीने 1.5 लाख रुपये पेंशन मिलती है।

2. रहने के लिए फ्री आवास जीवन भर के लिए

3. फोन की सुविधा भी मिलती है, दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन

4. स्टाफ रखने के लिए हर साल 60,000 रुपये

5. रेल या विमान से यात्रा फ्री। एक आदमी को साथ भी ले जा सकते हैं।

राष्ट्रपति आपातकाल कब लगा सकता है :

संविधान में तीन तरह के आपातकाल का प्रावधान

  1. राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352)
  2. राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद 356)
  3. आर्थिक आपातकाल (अनुच्छेद 360)

List of the president of india भारत के राष्ट्रपतियों की सूची

क्रमांक नाम पदग्रहण पदमुक्त उपराष्ट्रपति टिप्पणी
1. डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 13 मई 1962 डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजेंद्र प्रसाद बिहार के थे, उन्हें बिहार का गाँधी भी कहा जाता था। वे भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। वे दो बार रष्ट्रपति बने।
2. डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 13 मई 1967 ज़ाकिर हुसैन राधाकृष्णन दर्शनशास्त्री और लेखक भी थे। वे आन्ध्र विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे।
3. ज़ाकिर हुसैन 13 मई 1967 3 मई 1969 वराहगिरि वेंकट गिरि ज़ाकिर हुसैन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति थे, उन्हें पद्म विभूषण और भारत रत्न भी मिला।
  वराहगिरि वेंकट गिरि 3 मई 1969 20 जुलाई 1969        — वी.वी. गिरि पदस्थ राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।
  मुहम्मद हिदायतुल्लाह 20 जुलाई 1969 24 अगस्त 1969 हिदायतुल्लाह भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे।
4. वराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त 1969 24 अगस्त 1974 गोपाल स्वरूप पाठक गिरि एकमात्र व्यक्ति थे जो कार्यवाहक राष्ट्रपति और राष्ट्रपति दोनों बने। उन्हें भारत रत्न भी मिला।
5. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 11 फरवरी 1977 बासप्पा दनप्पा जत्ती फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पदस्थ रहते हुए मृत्यु हो गयी। वे दूसरे राष्ट्रपति थे जिनका अपना कार्यकाल पूरा न हो सका।
  बासप्पा दनप्पा जत्ती 11 फरवरी 1977 25 जुलाई 1977       — फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने। वह मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री थे।
6. नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 25 जुलाई 1982 मुहम्मद हिदायतुल्लाह वे आन्ध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। और भारत के छठे राष्ट्रपति भी।
7. ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982 25 जुलाई 1987 रामास्वामी वेंकटरमण जैल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने और गृहमंत्री भी बने।
8. रामास्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई 1987 25 जुलाई 1992 शंकरदयाल शर्मा वेंकटरमण स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में जेल गए। जेल से छुटने के बाद वे कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे।
9. शंकरदयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 25 जुलाई 1997 के. आर. नारायणन वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के संचार मंत्री थे। वे आन्ध्र प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी थे।
10. के. आर. नारायणन 25 जुलाई 1997 25 जुलाई 2002 कृष्ण कान्त नारायणन चीन, थाईलैंड और अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके थे।
11. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 25 जुलाई 2007 भैरोंसिंह शेखावत कलाम वैज्ञानिक थे मिसाइल और परमाणु हथियार बनाने योगदान रहा है। उन्हें भारत रत्न भी मिला। उन्हें मिसाइल मैन भी कहा जाता है।
12. प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007 25 जुलाई 2012 मोहम्मद हामिद अंसारी भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति। राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल
13. प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 25 जुलाई 2017 मोहम्मद हामिद अंसारी भारत सरकार में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके है।
14. राम नाथ कोविन्द 25 जुलाई 2017 पदस्थ वेंकैया नायडू बिहार के राज्यपाल तथा राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि List of president of india in hindi इस आर्टिकल में दी गई आपके लिए फायदेमंद होगी।

Prime Minister of India | भारत के प्रधानमंत्री की सम्पूर्ण जानकारी

Share

One thought on “List of president of india in hindi – 1947 to 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!