FAX Full Form in hindi | FAX फुल फॉर्म
FAX Full Form in hindi : FAX क्या है FAX की फुल फॉर्म क्या होती है FAX कैसे करते है FAX कितने प्रकार के होते है
Table of Contents
FAX Full Form in hindi
FAX की फुल फॉर्म Facsimile होती है FAX को अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे Telecopying और Telefax आदि
FAX एक टेलीफोन लाइन के द्वारा ट्रांसमीट की जाने वाली प्रक्रिया है जिसके द्वारा Text तथा Image दोनों तरह की scanned कॉपी भेजी जाती है
जो टेलीफोन, लैंडलाइन से जुड़ा होता है उस पर FAX किया जाता है टेलीफोन के साथ एक प्रिंटर भी लगा हुआ होता है जिसके द्वारा हम FAX किये गए मैसेज की मैसेज की स्कैन कॉपी निकाल सकते हैं
FAX कैसे किया जाता है
FAX करने से पहले ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को FAX मशीन के द्वारा स्कैन किया जाता है स्कैन की गई मैसेज को पहले बिट्स में बदला जाता है और फिर उसे टेलीफोन लाइन के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है
EMI का फुल फॉर्म क्या होता है?
BAMS का फुल फॉर्म क्या होता है?
दूसरी FAX मशीन जिस पर मैसेज भेजा जाता है वह उस मैसेज को पुनः ओरिजिनल Image या Text में कन्वर्ट करती है और पेपर पर मैसेज को प्रिंट कर देती है
पुराने ज़माने में FAX मैसेज को audio tone में बदलकर एनालॉग सिग्नल के रूप में भेजा जाता है यह मैसेज black or white मैसेज होते थे मतलब एक मैसेज को या white print पर निकाल सकते थे या फिर black print पर
FAX मशीन के प्रकार
FAX मशीन के द्वारा दो प्रकार से मैसेज भेजा जा सकता है हालांकि अब इसका उपयोग लगभग बंद हो गया है वर्तमान में ईमेल के द्वारा मैसेज भेजें तथा प्राप्त किए जाते हैं
- Wire Transmission
- Wireless Transmission
1. Wire Transmission
वायर ट्रांसमिशन का आविष्कार वर्ष 1846 में Alexander Bain द्वारा किया गया था पुराने जमाने में टेलीफोन तार द्वारा जुड़े हुए होते थे जिसके लिए जमीन तथा खंभों पर तार लगाने पड़ते थे पहला FAX टेलीफोन के आविष्कार से लगभग 11 साल पहले भेजा गया था
2. Wireless Transmission
वायरलेस ट्रांसमिशन का आविष्कार अमेरिका के Richard H. Ranger ने 1924 में किया गया था वो Raio Corporation of america के डिज़ाइनर थे
वायरलेस FAX द्वारा पहला मैसेज न्यूयॉर्क से लन्दन 29 नवंबर 1924 को भेजा गया था जिसमें राष्ट्रपति Calvin Collidge की फोटो भेजी गई थी
1930 में पहली बार FAX के द्वारा न्यूज़पेपर को भेजा गया था वायरलेस FAX का उपयोग आज बहुत कम होता है इसे केवल समुद्री जहाजों को मौसम की जानकारी तथा सूचना भेजने के काम में लिया जाता है
FAX Full Form in hindi क्या होता है इस लेख में हमने आपको FAX के फुल फॉर्म के अलावा FAX के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है
HVAC का फुल फॉर्म क्या होता है?
Share