DJ Full Form in hindi | DJ फुल फॉर्म
DJ Full Form in hindi : DJ फुल फॉर्म के इस लेख में हम आपको DJ Full Form in hindi के अलावा DJ और के बारे में और भी बहुत सारी जानकारी देंगे
Table of Contents
DJ Full Form in hindi
DJ की फुल फॉर्म “Disk Jockey” (डिस्क जॉकी) होती है DJ उस व्यक्ति को कहा जाता है वह किसी पार्टी में पहले से रिकॉर्ड गानों को बजाता है Disk Jockey का काम पहले से रिकॉर्ड गानों को दूसरे गानो के साथ मिक्स करके बजाना तथा base, sound का सही इस्तेमाल करना होता है

Disk Jockey में Disk का मतलब होता है ग्रामोफोन पर रिकॉर्ड किए हुए गाने ग्रामोफोन पहले पुराने जमाने में गाने सुनने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे आजकल इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है
क्योंकि ग्रामोफोन का इस्तेमाल करके गानों को मिक्स नहीं किया जा सकता इसलिए CD, Digital audio files तथा लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है
RSVP का फुल फॉर्म | RSVP Full Form
GPS की फुल फॉर्म क्या होती है?
पहले के जमाने में किसी पार्टी या फंक्शन में इंजॉय करने के लिए किसी पार्टी आर्टिस्ट या सिंगर को बुलाया जाता था लेकिन आजकल DJs को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इसके गानों की साउंड क्वालिटी अच्छी होती है और लोग ज्यादा इंजॉय कर पाते हैं
डिस्क जॉकी (ऑपरेटर) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से दो गानों को एक साथ बजा सकता है तथा दोनों को मिक्स कर सकता है एक गाने से दूसरे गाने ट्रांसफर करते समय DJ ऑडियो मिक्सर का इस्तेमाल करता है दो गांव को एक साथ इसलिए बजाया जाता है जिससे गानों का flow ना टूटे अगर दोनों गाने एक साथ में नहीं बजाए तो एक गाने से दूसरे गाने को ट्रांसफर होने पर बीच में हल्का सा स्टॉप लग जाता है
“DJ” टाइटल को लोग अपने नाम के आगे लगाते हैं जिससे उनका प्रोफेशन दिखता है जिसे DJ Jazzy, DJ Shadow etc. कुछ DJ है जो सिर्फ अपना फोकस डांस क्लब या रेडियो ऑडियंस पर ही करते हैं
कुछ DJ अलग तरह का साउंड क्रिएट करने के लिए स्क्रैचिंग का इस्तेमाल करते हैं गानों की मिक्सिंग करने के लिए DJ को स्पेशल skill सीखने की जरूरत होती है
DJ के प्रकार
मुख्यतः DJ चार प्रकार के होते हैं
1. रेडियो DJ
रेडियो DJs रेडियो चैनल तथा रेडियो बैंड AM, FM तथा digital आदि के लिए काम करते हैं
2. Club DJ
यह DJs किसी पार्टी, म्यूजिक फेस्टिवल या प्राइवेट पार्टी में अपनी सेवाएं देते हैं Club DJ दो या दो से अधिक सोर्सेज का इस्तेमाल करके नॉन स्टॉप गाने बजाते हैं
प्रत्येक DJ किसी एक प्रकार के गाने बजाने में माहिर होता है जैसे कोई Hip Hop गाने बजाने में माहिर होता है तो वह अपना नाम Hip Hop DJ रख लेता है कोई अपना नाम House DJ कोई DJ Techno DJ रख लेता है

DJ की क्वालिटी सिर्फ दो बातो पर निर्भर करती पहली टेक्निकल स्किल्स तथा दूसरी यह कि वह कितनी smoothly गानों को mix कर सकता है
3. Turntablist DJs
इस प्रकार के DJ Turntabl तथा DJ मिक्सर को मैनिपुलेट करके नया म्यूजिक बजाते हैं Turntablist तकनीक को स्क्रैचिंग कहते हैं
4. Resident DJs
Resident DJ किसी स्थान पर रेगुलर या परमानेंट बेसिस पर परफॉर्म करते हैं Resident DJs मुख्यतः contract पर परफॉर्म करते हैं किसी निश्चित club, party या किसी ब्रॉडकास्ट स्टेशन पर
DJ के काम आने वाले Equipment (यंत्र)
1. CDJs
ये स्पेशल प्रकार की CD होती है जो मुख्य रूप से DJs के लिए बनाई जाती है इनका आकार बड़ा होता है जिससे DJs को अलग-अलग प्रकार के म्यूजिक मिक्स करने में आसानी होती है
2. DJ Mixer
DJ Mixer एक ऑडियो Mix करने की device होती है जिस पर बहुत सारे स्विच होते हैं DJ Mixer के अंदर कुछ ऐसे feature होते हैं जो सिर्फ DJ Mixer में ही पाए जाते हैं
3. Headphones
DJ के द्वारा यूज किए जाने वाले हैडफ़ोन दरअसल हाई क्वालिटी के होते हैं यह हैडफ़ोन उन हेडफोन से अलग होते हैं जो हैडफ़ोन बाजार में मिलते हैं जिससे आम आदमी गाने सुनते हैं यह हैडफ़ोन इस तरह से डिजाइन किये जाते जिससे बाहर का music कानों के अंदर ना जाए दोनों कानों म्यूजिक सुनने के लिए अलग-अलग केबल्स लगे होते हैं आप चाहे तो एक कान से भी सुन सकते हैं तथा दूसरे कान का म्यूजिक बंद कर सकते हैं तथा इन हैडफ़ोन की केबल रिप्लेस की जा सकती है क्योंकि ये हैडफ़ोन काफी महंगे होते हैं अगर केबल टूट जाए तो नया हेडफोन खरीदना पड़ेगा
4. सॉफ्टवेयर
मार्केट में से ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर अवेलेबल है जो गानों की मिक्सिंग करने के लिए काम में लिए जाते हैं सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत सारी सेटिंग होती है जिनकी मदद से आप गाने का base, beat घटा या बढ़ा सकते हैं
Female DJs
बहुत सारे देशों के अंदर लड़कियों ने गानों के द्वारा अपनी पहचान बनाई है तथा उनकी Fan following बहुत बड़ी है लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ 5% DJs ही फीमेल है लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है
DJ Full Form in hindi आर्टिकल में हमने आपको DJ फुल फॉर्म के अलावा DJ के प्रकार तथा DJ के काम आने वाले Equipment’s के बारे में भी विस्तार से बताया है हमें उम्मीद है कि आपको DJ Full Form in hindi यह लेख पसंद आया होगा
EMI का फुल फॉर्म क्या होता है?
BAMS का फुल फॉर्म क्या होता है?
HVAC का फुल फॉर्म क्या होता है?
UNICEF की फुल फॉर्म क्या होती है?
Share