मुस्कराने का वह तरीका जिससे आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते है

कहते है कि सही समय पर की गई स्माइल के द्वारा आप किसी के दिल तक पहुँच सकते है और गलत समय पर की गई स्माइल से आप किसी के दुश्मन भी बन सकते है। एक बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल वाला व्यक्ति बनने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की मुस्कराने का सही तरीका क्या होता है?

जब भी आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते है तो मुस्कान ही वह जीज़ होती है जिसके द्वारा सामने वाले को पहली ही बार में इम्प्रेस कर सकते है। लेकिन बहुत सारे लोग यही गलती कर देते है। आज मैं आपको बताऊंगा कि उस समय आपको कैसे मुस्कराना चाहिए।  

आप यह आर्टिकल Hindivisiotor.com पर पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में जो भी एडवांस्ड कम्युनिकेशन स्किल आपको बताई गयी है और “How to talk to anyone” नामक बुक से ली गई है।

इस आर्टिकल में मैं आपको आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपनी स्माइल के द्वारा किसी भी व्यक्ति को इम्प्रेस कर सकते है। इसके साथ मैं आपको कुछ और कम्युनिकेशन स्किल के बारे में भी बताऊंगा जो कि निम्न है –

  1. अपनी मुस्कराहट के द्वारा किसी भी व्यक्ति को इम्प्रेस कैसे करें?
  2. मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बोलकर लोगो को इम्प्रेस कैसे करें?
  3. किसी भी पार्टी में अनजान लोगो को दोस्त कैसे बनाये?      
  4. दो लोग कितने अच्छे दोस्त है, यह कैसे पता करें?

मुस्कराने का सही तरीका क्या है

चलिए अब मैं आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से बताता हूँ

1. अपनी मुस्कराहट के द्वारा किसी भी व्यक्ति को इम्प्रेस कैसे करें?

एक बार राधिका विमान से दूसरे शहर जा रही थी। जब वो विमान में बैठी थी तभी एक व्यक्ति विमान पर चढ़ता है और विमान के क्रू मेंबर को एक बड़ी स्माइल देता है। राधिका उसकी स्माइल से इम्प्रेस हो जाती है और वो उसकी तरफ देखती रहती है। लेकिन जब उसने देखा कि वह व्यक्ति विमान के सभी क्रू मेंबर को एक जैसी स्माइल दे रहा था तो राधिका के मन से उसका वह इम्प्रैशन खत्म हो जाता है क्या आप जानते है ऐसा क्यों हुआ?

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह व्यक्ति सभी लोगो को एक जैसी स्माइल दे रहा था। इसलिए राधिका को लगा कि मुस्कराना उस व्यक्ति की आदत है और वह सभी की तरफ ऐसे ही मुस्कराता है इसलिए राधिका का उस व्यक्ति में कोई इंटरेस्ट नही रहा।

इस बात से यह सीख मिलती है कि अगर आपको किसी व्यक्ति को इम्प्रेस करना है तो केवल उसी व्यक्ति को देखकर ज्यादा मुस्कराना है जिसको आप इम्प्रेस करना चाहते है तथा दूसरे लोगो की तरफ थोड़ा कम मुस्कराना है। ऐसा करने पर वह व्यक्ति स्पेशल फील करता है क्योंकि आपने उसे बड़ी स्माइल दी जबकि दूसरे लोगो को छोटी स्माइल दी है।        

2. मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बोलकर लोगो को कैसे इम्प्रेस करें?

मोटिवेशनल स्पीकर जब स्टेज पर बोलते है तो वो अपने अपने पूरे शरीर का इस्तेमाल करते है। अपने हाथो और पैरो का इस्तेमाल करके वो लोगो को अपनी बातो से इम्प्रेस कर देते है।

अगर आप भी लोगो को इम्प्रेस करना चाहते है तो आपको उनकी तरह बोलने की कला को नही सीखना बल्कि आपको अलग-अलग स्थिति के लिए अलग-अलग लाइन तैयार होनी है।  

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू इसका एक परफेक्ट उदाहरण है। उनके पास बहुत सारे मुहावरे और जोक्स होते है जो वो स्थिति के हिसाब से बोल देते है और सामने वाले को इम्प्रेस कर देते है।

आपको भी इसी तरह की कुछ लाइन और कोट्स तैयार करने होंगे। इसके लिए आपको किताबे पढनी चाहिए। मोटिवेशनल कोट्स को याद करना चाहिए ताकि समय आने पर आप उनका इस्तेमाल करके सामने वाले को इम्प्रेस कर सके।

3. किसी भी पार्टी में अनजान लोगो को दोस्त कैसे बनाये?     

एक बार संगीता अपने डॉक्टर पति के साथ उनके स्टाफ की एक पार्टी में जाते है। संगीता अपने पति से कहती है कि वह वहां जाकर क्या बात करेगी उसे तो डॉक्टरो के प्रोफेशन के बारे में कुछ पता ही नही है।

तो उसका पति उसे कुछ प्रश्न बताता है जैसे आपकी स्पेशलिटी क्या है?, आप कौनसे हॉस्पिटल में काम करते है?, क्या आपको वह हॉस्पिटल पसंद है जिसमे आप काम करते है? संगीता ने ऐसा ही किया और उसने वहां बहुत सारे नये दोस्त बना लिए।

अगर आपको भी किसी पार्टी में नये दोस्त बनाने है तो सामने वाले से आपको उन्ही के काम से सम्बंधित बातें करनी चाहिए और कुछ ऐसे सवाल पूछने चाहिए जिनके जवाब केवल उसी प्रोफेशन के लोग दे सकते है कोई बाहर वाला व्यक्ति नही दे सकता।

4. दो लोग कितने अच्छे दोस्त है, यह कैसे पता करें?

अगर आप किसी लड़के और लड़की के बारे में यह पता करना चाहते हो कि वो कितने अच्छे दोस्त है तो इसके लिए आपको उनकी बातों को ध्यान से सुनना होगा कि वो किस तरह की बाते आपस में करते है।

दो लोगो के आपस में बात करने के 4 लेवल होते है जो कि निम्न है

1. दो अनजान लोग लेवल 1 की बाते करते है। जैसे आज मौसम कितना अच्छा है, कौनसी सरकार अच्छी है और कौनसी सरकार बुरी है, दूसरे देशों में क्या चल रहा है? आदि।

2. जब दो लोग एक दुसरे को थोड़ा जानते है तो वो थोड़ा अपने काम के बारे में बात करते है। जैसे इस साल मैं घूमने के लिए दार्जिलिंग गया था, पिछले साल मैंने एक कार खरीदी थी, मुझे एक घर खरीदना है आदि।

3. जब दो लोग दोस्त बन जाते है तो वो आपस में अपनी फीलिंग की बाते करने लग जाते है जैसे मुझे खाने में क्या-क्या पसंद है और क्यों?, मुझे कहाँ घूमना अच्छा लगता है?, मेरा फेवरेट एक्टर कौन है? आदि

4. जब दो लोग बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है तो वो लेवल 4 की बातें करते है। वो अपनी बातों में “हम” शब्द का इस्तेमाल करते है जैसे कल हम लोग मार्केट चलेंगे, हमें वहां एक बार खाना खाने के लिए जरुर जाना चाहिए आदि।

बाते करने के इन 4 लेवल के द्वारा आप यह पता कर सकते है कि दो लोग कितने अच्छे दोस्त है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल मुस्कराने का सही तरीका क्या है पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

कम्युनिकेशन स्किल कैसे बढ़ाये इससे सम्बंधित मैं अब तक बहुत आर्टिकल इस ब्लॉग पर लिख चुका हूँ। अगर आपने वो आर्टिकल नही पढ़े है तो आपको जरुर पढ़ने चाहिये। (आर्टिकल के लिंक)

सवाल पूछनेके 4 सही तरीके क्या है

चालाकी से बात करने के 6 तरीके

जीवन में सफलता पाने का 1 मात्र तरीका

आत्मविश्वास बढ़ाने के 7 तरीके

Will पॉवर बढ़ाने के 5 तरीके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!