लंबे आंसर को चुटकी में याद करें

Long answer ko kaise yaad kare : प्रत्येक स्टूडेंट के लिए प्रश्नों के उत्तर याद करना एक बड़ी समस्या है लेकिन उससे भी बड़ी समस्या यह है कि Long आंसर को कैसे याद करें।

ऐसे स्टूडेंट जो एग्जाम है हमेशा अच्छे मार्क्स लाते हैं उन्हें पढ़ाई करने का SQ3R फार्मूला पता होता है। पढ़ाई करने के SQ3R फार्मूला के द्वारा आप किसी भी चैप्टर को बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं।

आज मैं आपको Long आंसर याद करने के कुछ टिप्स बताऊंगा।

Long answer ko kaise yaad kare – 8 आसान टिप्स

थ्योरी के Long आंसर को याद करना आसान होता है। लेकिन Physics, Maths, Chemistry के बड़े-बड़े Derivation को याद करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Long आंसर को याद करने की कुछ स्टेप्स होते हैं चलिए एक-एक करके उन सब के बारे में बातें करते हैं।

1. शांत जगह का चुनाव करें

Long तथा जटिल आंसर को याद करने के लिए आपको ज्यादा कंसंट्रेशन की जरूरत होती है इसलिए किसी शांत जगह का चुनाव करें।

जब तक आपका आंसर कंप्लीट नहीं हो जाता आपको अपनी जगह से उठना नहीं है।

एक बार याद करने के बाद 2 से 3 बार उसी समय उसका रिवीजन करना है जिससे वह लंबे समय के लिए याद हो जाता है।

2. अपने Basic फॉर्मूला क्लियर करें

Long आंसर किसी भी सब्जेक्ट का क्यों ना हो वह छोटे-छोटे बेसिक से मिलकर बना होता है।

आप जो चैप्टर पढ़ रहे है उसके और उससे पहले वाले चैप्टर के सभी बेसिक याद होने चाहिए।

बेसिक से मेरा मतलब है जैसे कोई फॉर्मूला, कोई derivation, कोई परिभाषा आदि।

अगर आपके बेसिक क्लियर नहीं है तो उन्हें पहले क्लियर करें मतलब उन्हें याद करे। जिससे आपको long आंसर को याद करने में आसानी होगी।

3. Group स्टडी करें

ग्रुप स्टडी से आप किसी भी बड़े से बड़े टॉपिक को बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं।

ग्रुप स्टडी में याद किए गए आंसर लंबे समय तक याद रहते हैं।

दूसरों की आवाज में सुनी हुई बातें लंबे समय तक याद रहती हैं।

ग्रुप स्टडी में अगर आपको कोई सवाल समझ ना आए तो आप दूसरों के साथ डिस्कस कर सकते हैं।

ग्रुप स्टडी से आपके बेसिक क्लियर होते हैं। आपका दिमाग ज्यादा एक्टिवेट तरीके से काम करता है।

आप अपने स्कूल के दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते हैं।

4. स्टडी को रियल लाइफ के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करें

किसी भी सब्जेक्ट को अगर आप रियल लाइफ स्टोरी से कनेक्ट करके याद करने की कोशिश करते हैं तो वह लंबे समय तक याद रहता है।

इसके लिए आप अलग-अलग रियल लाइफ कैरेक्टर को अपने आंसर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

लेकिन यह ट्रिक कुछ आंसर पर काम नहीं करती है उन आंसर पर आप बताई गई दूसरी ट्रिक काम में ले सकते हैं।

5. वीडियो देखकर याद करें

आजकल बहुत सारे ऐसे App है जहां Maths, Chemistry तथा Physics जैसे सब्जेक्ट भी 3D एनिमेशन के साथ पढ़ाए जाते हैं जैसे Gradeup, Unacademy, Adda247, Vedantu, Byju’s आदि।

3D एनिमेशन के द्वारा आपको Maths, Chemistry तथा Physics आदि बड़ी ही आसानी से समझ आ जाते है।

Chemistry तथा Physics के Diagram भी 3D एनीमेशन के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।

वीडियो के रूप में किसी भी Information को देखने पर वह हमारे दिमाग में लंबे समय तक स्टोर रहती है।

इससे हमारे सब्जेक्ट के बेसिक क्लियर होते हैं जिससे लंबे समय तक आंसर याद रहते है।

6. Long आंसर को टुकड़ों में याद करें

प्रत्येक Long आंसर छोटे-छोटे स्टेप से मिलकर बना होता है उसमें कितने भी स्टेप्स हो सकते हैं।

आपको उन सभी स्टेप्स को पहले अपने रफ रजिस्टर में नोट कर लेना है जैसे जैसे Step 1, Step 2….

किस स्टेप में आपको क्या कैलकुलेशन करनी है इसे भी साथ-साथ नोट कर ले सारी कैलकुलेशन बेसिक फार्मूला से ही होती हैं।

पहली step के आंसर को दूसरे Step में यूज किया जाता है और यह क्रम आखिर तक चलता रहता है। इस प्रकार आप टुकड़ों में तोड़ कर Long आंसर को बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं।

7. समय-समय पर रिवीजन करें

रिवीजन के द्वारा आप किसी भी सब्जेक्ट को लंबे समय तक याद रख सकते हैं। रिवीजन कैसे करना है और कब करना है इसके बारे में मैंने विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है।

बढ़िया तरीके से रिवीजन करने के लिए आपको रिवीजन करने का वैज्ञानिक तरीका पता होना चाहिए।

8. खुद के नोट्स बनायें

किताब के अंदर लंबे आंसर कई बार बहुत विस्तार से दिए हुए होते हैं उन्हें आप सरल बना सकते हैं। इसलिए प्रत्येक सब्जेक्ट के खुद के नोट्स बनाएं।

खुद के नोट्स से आप ज्यादा अच्छी तरह से याद कर सकते हैं। नोट्स बनाने से आपको पता होता है कि कौन-कौन से क्वेश्चन Important है।

बढ़िया नोट्स कैसे बनाए जाते है इसके लिए आपको नोट्स बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका पता होना चाहिए।

निष्कर्ष

तो इस आर्टिकल में आपने Long answer ko kaise yaad kare इसके कुछ ट्रिक्स के बारे में जाना।

Long आंसर को करना भी एक कला है।

ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को कुछ दिनों तक फॉलो करे उसके बाद आप धीरे-धीरे इस कला में माहिर हो जायेंगे।

स्टडी से संबंधित बहुत सारे ट्रिक्स आपको हमारे इस ब्लॉग पर आपको मिल जाएँगे।

अंग्रेजी बोलना सीखने के 6 रामबाण सूत्र

पढाई करने का SQ3R फार्मूला क्या है

Revision कैसे करे Revision करने का वैज्ञानिक तरीका

स्टूडेंट को कितने घंटे सोना चाहिए?

पढाई करने का सही समय क्या है सुबह, दिन या रात

स्टडी टेबल को कैसे सजाये ताकि आपका पढाई में मन लगे

Share

3 thoughts on “लंबे आंसर को चुटकी में याद करें

  • at
    Permalink

    Mujhe kuch bhi nhi yaad hota hai na hi kuch samajh me aata hai mai kay karu

    Reply
  • at
    Permalink

    i have only 1 week for study for exams i cant learn so much long answers ???????????????????

    Reply
  • at
    Permalink

    good tips , but Iam very sad for long answer.

    thankyou

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!