हाजमे का रामबाण चूर्ण : सिर्फ 10 मिनट में आराम

जी हाँ, आपने सही पढ़ा “हाजमे का रामबाण चूर्ण” आज मैं आपको चूर्ण बनाने का ऐसा तरीका बताऊंगा जिसे मैं खुद पिछले 3 सालों से इस्तेमाल कर रहा हूँ। और जब भी पेट ख़राब होता है तो इसे लेते ही सिर्फ 10 मिनट में आराम आ जाता है।    

आज के समय हर दुसरे व्यक्ति का हाजमा ख़राब है या पेट दर्द की समस्या है क्योंकि हमारा खान-पान ही ऐसा हो गया है।

पहले मैं ज्यादातर बाजार का पैकिंग वाला फ़ूड और फ़ास्ट फ़ूड ही खाता था। जिससे पेट में जलन और एसिडिटी या बद्दहज्मी हो जाती थी। फिर मेरे को किसी व्यक्ति ने इस चूर्ण के बारे में बताया तब से लेकर अब तक मैंने इस चूर्ण के अलावा किसी और चूर्ण का इस्तेमाल नही किया।

चलिए अब हाजमा को 10 मिनट में सही करने वाले चूर्ण की रेसिपी के बारे में जानते है। 

पढ़े : जल्दी मोटापा कम करने के 3 तरीके  

हाजमे का चूर्ण बनाने का तरीका  

हाजमे का ईलाज करने वाला चूर्ण बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी जो कि निम्न है।

चूर्ण बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • अजवायन = 250 ग्राम
  • मेथी = 250 ग्राम
  • कालाजीरी = 100 ग्राम

यह चूर्ण 1 साल तक ख़राब नही होता है अगर आप ज्यादा चूर्ण बनाना चाहते है तो सामग्री को इसी अनुपात में बढ़ा सकते है।

इस चूर्ण का स्वाद थोड़ा कड़वा होता है

चूर्ण बनाने की विधि

  • सबसे पहले आपको अजवायन, मेथी और कालाजीरी को एक-एक करके कढ़ाई या तवे पर धीमी आंच पर हल्का-हल्का सेकना है। सेकने पर इनमें से सुगंध आने लगेगी और इनका रंग भी हल्का भूरा हो जायेगा।
  • अब आपको इन्हें थोडा ठंडा होने देना है
  • ठंडा होने के बाद इन्हें मिक्सर में डालकर पीस लें। ध्यान रहें ज्यादा बारीक़ ना पीसे वरना अजवायन, मेथी और कालाजीरी के गुण नष्ट हो जायेंगे।
  • अब आप इस चूर्ण को कांच या प्लास्टिक के डिब्बे में स्टोर करके रख सकते है।

इस चूर्ण का सेवन कैसे करना है

वैसे तो इस चूर्ण को आप दिन में कभी भी खा सकते है। लेकिन अगर आपका हाजमा हमेशा ख़राब रहता है तो आप इस चूर्ण को लगातार 3 महीनों तक रोज रात में खाना खाने के बाद एक छोटी चम्मच पानी के साथ खाए।

किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति उस चूर्ण का सेवन कर सकता है इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही होता है।

पहले ही दिन से आपको आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेगे यह मेरी गारंटी है।

इस चूर्ण को खाने का फायदा

यह चूर्ण तीन चीजों से मिलकर बना है अजवायन, मेथी और कालाजीरी ये तीनों ही पाचन शक्ति को बढ़ाने का काम करती है।

पुराने ज़माने में पेट दर्द की शिकायत होने पर लोग एक चम्मच साबुत मेथी और थोडा नमक पानी के साथ खाते थे और थोड़ी देर में उनका पेट दर्द ठीक हो जाता था।

घर में पालतू पशुओ जैसे गाय, भैंस और बकरी का पेट ख़राब होने पर भी उनको साबुत मेथी खिलाई जाती है।

यह चूर्ण पाचन शक्ति बढ़ाने का काम करता है और इसके साथ-साथ आप पाचन शक्ति बढ़ाने के 4 अन्य तरीके भी आजमा सकते है इससे आपको दुगुना फायदा होगा।

निष्कर्ष

आज आपने पाचन शक्ति को बढ़ाने वाले हाजमा चूर्ण के बारे में जाना है अगर आप जानना चाहते है कि हमारे शरीर में भोजन कैसे पचता है तो यहाँ क्लिक करें।  

पढ़े : DIP डाइट प्लान : ऐसी डाइट जो कैंसर को भी ठीक कर दे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook
error: Content is protected !!